23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से ऊलेन बाजार गरम

डुमरांव : ठंड को लेकर नगर की मंडियों में रंग-बिरंगे ऊलेन परिधानों से दुकानें सज गयीं हैं. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ऊलेन परिधानों में 20 से 25 प्रतिशत की तेजी आयी है़ परिधानों की खरीदारी करने बाजार आयी महिला सुधा कुमारी, रेणु कुंवर ने बताया कि ऊन के स्वेटरों की कीमत में तेजी […]

डुमरांव : ठंड को लेकर नगर की मंडियों में रंग-बिरंगे ऊलेन परिधानों से दुकानें सज गयीं हैं. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ऊलेन परिधानों में 20 से 25 प्रतिशत की तेजी आयी है़ परिधानों की खरीदारी करने बाजार आयी महिला सुधा कुमारी, रेणु कुंवर ने बताया कि ऊन के स्वेटरों की कीमत में तेजी के बाद भी घर की बुनाईवाले स्वेटरों की अलग पहचान है़

हाथ से बने स्वेटर पर मनपसंद डिजाइन देते है़ं महिलाओं ने बताया कि पसंद के रंगों व डिजाइनों से तैयार स्वेटर बाजार के स्वेटर से सस्ता पड़ता है़ वहीं, दुकानदार अमित केसरी, अशोक कुमार, अखिलेश कुमार वर्मा, मदन जायसवाल का कहना है कि पिछले साल की तुलना में ऊलेन के भाव में तेजी आयी है़

लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर हर डिजाइन एवं रंगों में ऊलेन परिधानों काे मंगाया गया था़ इस साल से फेदर ऊन के बने बच्चों के रंग-बिरंगे स्वेटर की मांग बढ़ी है़ इधर बढ़ते ठंड को लेकर ऊलेन परिधानों के बाजारों में रौनक आयी़ बच्चे, युवक व बुजुर्ग को ठंड से बचाव के लिए महिलाएं ऊन से बने परिधानों की खरीदारी मेें जुट गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें