10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 घंटे तक गिटार बजा लम्किा बुक में कराया नाम दर्ज

72 घंटे तक गिटार बजा लिम्का बुक में कराया नाम दर्ज फोटो : 13 बांका 28 : गिटार बजाते पारसमणि जिले के खडहारा गांव के पारसमणि ने बनाया रिकार्डगिटार वादन का पिछला रिकार्ड 53 घंटे चार मिनट काप्रतिनिधि, बांकाजिले के बाराहाट प्रखंड के खड़हारा गांव निवासी पासरमणि चौधरी (35) ने लगातार 72 घंटे तक गिटार […]

72 घंटे तक गिटार बजा लिम्का बुक में कराया नाम दर्ज फोटो : 13 बांका 28 : गिटार बजाते पारसमणि जिले के खडहारा गांव के पारसमणि ने बनाया रिकार्डगिटार वादन का पिछला रिकार्ड 53 घंटे चार मिनट काप्रतिनिधि, बांकाजिले के बाराहाट प्रखंड के खड़हारा गांव निवासी पासरमणि चौधरी (35) ने लगातार 72 घंटे तक गिटार वादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. इनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया. बुक में पिछला रिकार्ड 53 घंटा 4 मिनट का था, जिसे तोड़ कर पारसमणि ने रविवार को सुबह 10.15 बजे तक गिटार बजाकर पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 5 नवंबर को 10.15 बजे सीआर पार्क के के ब्लाक स्थित पूर्वो श्री महिला समिति हाल में गिटार वादन आरंभ किया था. पारस मणि का लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में यह चौथा रिकार्ड है. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2013 में 1 मई को सुबह 8.30 बजे 144 घंटे तक निरंतर गाते हुए लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में गायन का रिकार्ड स्थापित किया था. वर्ष 2011 में 16 जनवरी को लगातार 50 घंटे तक वायलिन बजा कर 32 घंटे का पुराना विश्व रिकार्ड को तोड़ा था और वर्ष 2009 में पारस ने 92.35 घंटे सितार बजाकर पूर्व के 90 घंटे का रिकार्ड को तोड़ते हुए अपना नाम दर्ज कराया था. जो अब भी कायम है. पारस मणि ने बताया कि इस रिकार्ड को बनाने के लिए वे जून से रियाज कर रहे थे. पारस मणि ने बताया कि इस रिकार्ड को बनाने के लिए वे जून से रियाज कर रहे थे. पारस मणि का कहना है कि वे चौथी बार भी ऐसा रिकार्ड बनाकर खुश थे और आगे भी अपना रिकार्ड बनाने का प्रयास करेंगे. पंडित रविशंकर को अपना आदर्श मानने वाले पारसमणि कई वर्षों से पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते है और बच्चों को संगीत की शिक्षा देते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें