कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत में दो जगहों पर हुई मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाओं समेत चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये़ जमदाहा पंचायत के नारायणचक गांव एवं जमदाहा बाजार के मंडल टोला में ये घटनाएं हुई है़
मारपीट में घायल सभी लोगों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया़ नारायणचक गांव में दो सहोदर भाईयों के बीच चल रहे पुराना जमीन विवाद में मारपीट हुई़ इसमें एक पक्ष से सीताराम झा (40वर्ष) व उनकी पत्नी अनिता देवी (35वर्ष) घायल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से बलराम झा की पत्नी अंजू देवी (32वर्ष) घायल हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर दोनों भाईयों के बीच वर्षों से झंझट व मुकदमेबाजी चल रही है़ इसी के विवाद में गुरुवार की रात्रि पुन: दोनों सहोदर भाईयों में लाठी चल गयी़ दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग आवेदन दिया गया है़
इधर जमदाहा बाजार के मंडल टोला में नि:शक्त महिला सुमित्रा देवी (45वर्ष), पति धतूरी मंडल को लाठी से मार कर घायल कर दिया गया़ जख्मी का उपचार रेफरल अस्पताल में हुआ़ जख्मी सुमित्रा देवी ने बताया कि वह रोज की तरह अपने घर में झाडू लगा रही थी़ तभी पडोसी अंगज मंडल एवं उसकी पत्नी सुगनिया देवी ने आरोप लगाया
कि मैंने अपने घर से कीड़े और पिल्लू निकाल उसके घर के सामने फेंक दिया है़ इसी आरोप में गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गयी़ घटना के संबंध में थाना में आवेदन दिया गया है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़