परदेसी को घर लौटने में हो रही परेशानी प्रतिनिधि, लखीसरायहिंदुओं का लोक आस्था का छठ पर्व में दिल्ली व अन्य प्रदेशों से स्पेशल ट्रेन नहीं चलने के परिणाम स्वरूप यात्रियों को प्रदेश से घर लौटने में काफी कष्ट उठाना पड़ रहा है. फिर भी रेल विभाग इसके प्रति संवेदनशील नहीं है.जिसके परिणाम स्वरूप लौटने वाले बिहारी यात्रियों में केंद्र सरकार के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है. बताते चलें की लोक आस्था का छठ पर्व में बिहार के अन्य प्रदेशों में बिहार के लोग कार्य करने वाले आते हैं परंतु इस बार कोई स्पेशल ट्रेन अभी तक परिचालन प्रारंभ नहीं होने से अन्य ट्रेनों में आरक्षण टिकट नहीं मिल रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप जनरल बोगी में कष्ट उठा कर बिहार आना पड़ रहा है. जिससे सभी मेल, सुपर फास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है. वहीं दूसरी ओर हाथिदह जंक्शन से गंगा स्नान करने वाली महिलाओं की अत्यधिक भीड़ दानापुर-टाटा व साहेबगंज, धनबाद इंटरसिटी, डीएमयू, मोकामा पैसेंजर ट्रेनों में चढ़ जाने से भीड़ हो जाती है जिसके परिणाम स्वरूप बड़हिया, लखीसराय, डुमरी, मनकठा आदि स्टेशनों पर इन ट्रेनों में चढ़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन बना दिया है. कई लोग तो भीड़ के कारण ट्रेन को छोड़ देना पड़ता है. क्या कहते हैं रेलयात्रीइस संबंध में दिल्ली से लौट रही विमला देवी ने कहा कि रेल विभाग को छठ पर्व में स्पेशल ट्रेन दिल्ली के साथ अन्य महानगरों से देना चाहिए. जिससे की बिहार के लोग आसानी से अपना घर पहुंच सके. महाराष्ट्र से आ रहे यात्री रूपेश कुमार ने बताया कि काफी कष्ट से पटना से भागलपुर जा रहा हूं, क्योंकि ट्रेन में काफी भीड़ चल रही है. ऐसे पर्व में स्पेशल ट्रेन एक सप्ताह पूर्व से परिचालन करनी चाहिए जिसके परिणाम स्वरूप बिहार के लोग आसानी से प्रदेश से घर लौट सके. दिल्ली से आ रहे अभिषेक राज ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व से दिल्ली में कई ट्रेनों में आरक्षण टिकट लेने का प्रयास किया परंतु कोई ट्रेन में आरक्षण टिकट नहीं मिला तो आखिर कार जनरल बोगी में रात भर बैठ कर घर लौटना पड़ा. रेल विभाग को छठ पर्व में पांच दिन पूर्व से ही आधा दर्जन स्पेशल ट्रेन विभिन्न स्टेशनों से परिचालन कराना चाहिए जिससे रेलवे को भी राजस्व की बढ़ोत्तरी होगी ओर आने जाने वाले यात्रियों को भी कोई कष्ट नहीं उठाना होगा. किन्तु बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए की करारी हार के कारण स्पेशल ट्रेन अभी तक जो दुर्भाग्य की बात हैं. शपथ ग्रहणको लेकर कार्यकर्ता उत्साहितलखीसराय. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आगामी 20 नवंबर को महागठबंधन के घोषित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करेंगे.जिसको लेकर जिले के हजारों महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता भाग लेगें. जिले के जदयू के वरिष्ठ नेता शिवरंजन कुमार ऊर्फ लाला बाबू ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐतिहासिक ग्रहण समारोह में जिले के लगभग तीन हजार महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता अपना अपना खर्च कर समारोह में पटना जायेगें और गांधी मैदान में आयोजित समारोह में भाग लेंगे. बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके पूर्व एनडीए के सहयोग से गांधी मैदान से राजभवन तक चार बार शपथ ग्रहण कर चुके हैं. पहली बार एनडीए से अलग होकर राजद, कांग्रेस व जदयू महागठबंधन की ओर से पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करेंगे. जिसमें कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है. जांच परीक्षा 15 दिसंबर सेलखीसराय. जिले के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत मैट्रिक के छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा 2015 का आगामी 15 से 22 दिसंबर तक चलेगी. जिसका कार्यक्रम प्रकाशित कर दी गई है. परीक्षा दस से लेकर डेढ़ बजे तक चलेगी. इस संबंध में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के परीक्षा समिति के सचिव ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम प्रकाशित किया और कहा कि मैट्रिक माध्यमिक जांच परीक्षा 2015 से 15 से 22 दिसंबर तक चलेगी. उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को अंग्रेजी विषय का, 16 को सामान्य गणित, 17 को सामान्य ज्ञान, 18 को सामाजिक विज्ञान, 19 को मातृ भाषा, हिन्दी/उर्दू/बंग्ला/मैथली, 21 को द्वितीय भाषा हिन्दी, हिन्दी भाषियों के लिए संस्कृत/अरबी/फारसी/भोजपुरी इनमें से काई एक भाषा व अहिन्दी भाषियों के लिये द्वितीय ,22 दिसंबर को ऐच्छिक विषय उच्च गणित/अर्थ शास्त्र/ गृह विज्ञान/मैथली/संस्कृत/संगीत/ ललित कला/नृत्य/फारसी व अरबी है. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह व सचिव राम भरोसी सिंह ने बताया कि परीक्षा से पूर्व 15 मिनट सभी छात्र छात्रा अपने अपने विद्यालय पहुंच कर परीक्षा दें.एनएच 80 के जीर्णोद्धार को लेकर वाहनों के जाम से यात्रियों हलकान मेंप्रतिनिधि, लखीसरायजिले के बड़हिया नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले एनएच 80 जीर्णोद्धार को लेकर प्रत्येक दिन चलने वाले छोटे बड़े वाहनों को जाम से गुजरना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर बड़हिया बाजार से थाना चौक तक जाम के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त बना रहता है. बताते चलें कि जिले के बड़हिया प्रखंड अंतर्गत तहदिया से पटना जिले के रामपुर डुमरा गांव तक सात किलोमीटर तक एनएच 80 वर्षों से छोटे बड़े वाहनों के परिचालन से जर्जर हो गया था. जिसके परिणाम स्वरूप सड़क पर सैकड़ों जगह गड्डा में तबदील हो गया था. जिससे इस पथ से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों के परिचालन में काफी कष्ट उठाना पर रहा था. राजनीतिक लोगों के संधर्ष के बाद एनएचआई ने तहदिया से रामपुर डुमरा गांव तक सात किलोमीटर एनएच80 जर्जर को जीर्णोद्धार के लिए आठ करोड़ राशि आवंटन की थी. एनएचआई के द्वारा इंदुपूर गांव के सामने एनएच 80 पर पीसीसी ढ़लाई प्रांरभ की जिसके परिणाम स्वरूप प्रत्येक दिन वाहनों को जाम से झूझना पड़ रहा है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है. परंतु पथ निर्माण से चालक व आम लोगों में काफी हर्ष है. इंदिरा आवास लाभुक ने सुरक्षा को ले पुलिस प्रशासन से लगायी गुहारमेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी महरूम मुक्तर की विधवा रजिदा खातून ने पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगायी है. इंदिरा आवास के तहत पीडि़त लाभुक को 45 हजार राशि मिली.जिसमें उसने छत ढ़लाई तक निर्माण कार्य करा लिया. छत ढ़लाई को रोकते हुए बाबा धाम जगदीशपुर निवासी भरत यादव द्वारा उससे 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग की गयी. रकम नहीं देने पर ढ़लाई कार्य में बाधा पहुंचाने तथा जान से मारने की धमकी दी. बीते 30 अक्तूबर कर सुबह तो पीडि़त महिला के घर में प्रवेश कर उसके साथ बुरी नीयत से छेड़ छाड़ भी की गई.इस संबंध में पीड़ित महिला ने सूर्यगढ़ा बीडीओ के अलावा सूर्यगढ़ा थाने में आवेदन दे रखा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पीडि़त महिला के आवेदन को लेकर छान-बीन की जा रही है,अपेक्षित कारवाई की जायेगी. इधर भरत यादव ने रजिदा खातून द्वारा अपने ऊपर लगाये गये आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि एक साजिश के तहत उनकी छवि धूमिल करने के मकसद से उनके खिलाफ आरोप लगाया गया है. उन्होंने वर्षों पूर्व रजिदा खातून के रिश्तेदार द्वारा की गयी जमीन रजिस्ट्री पर बतौर गवाह हस्ताक्षर किये थे इसी के रंजिश में उनके खिलाफ आरोप लगाया गया है. प्रतिमा विसर्जनलखीसराय. शुक्रवार को जिले के प्रसिद्ध हाहा बंगला के काली प्रतिमा को गाजा बाजा के साथ विसर्जन किया. विसर्जन के क्रम में गाजा बाजा के साथ गांव का भ्रमण किया. आर्केष्ट्रा पर नव युवकों ने थिरक थिरक कर खूब डांस किया. वहीं दूसरी और ग्रामीणों को प्रसाद वितरण किया गया.छठ की तैयारी शुरूप्रतिनिधि, लखीसरायदीपावली के बाद शुक्रवार को शहर का माहौल छठ मय होने लगा.खरीदारी के साथ घरों में भी पर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. लोग घाटों का मुआयना कर रहे हैं. मोहल्लों में इस बात पर विमर्श किया जा रहा है कि दउरा किस घाट पर ले जाया जाये. इसके लिए मोहल्लों के लोग समूह बनाकर घाटों का मुआयना भी कर रहे हैं.पूजन सामग्री की बिक्री शुरूछठ के लिए शुक्रवार को लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है. बाजार में दउरा, डलिया, सूप, अक्षत चावल, अरक पाल, सिंदूर, रोड़ी, बद्धी आदि अन्य पूजा सामानों की दुकानें सजने लगी है. थोक विक्रेताओं की दुकान पर नारियल आदि के खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है.रविवार से शुरू होगा महा पर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठानचार दिवसीय छठ महापर्व रविवार 15 नवंबर से प्रारंभ हो जायेगा. रविवार को नहाय खाय है. इस दिन रात 12:52 मिनट तक चतुर्थी है. रविवार को व्रतधारी प्रात: स्नान ध्यान का पूजा घरों की विशेष साफ सफाई कर कद्दू, चावल, दाल आदि बनायेगी और उसे भगवान को अर्पित करेंगी. प्रसाद स्वरूप इसका वितरण किया जायेगा.इस दिन व्रती कद्दू की सब्जी खाकर खुद को शुद्ध करेंगी और इस दिन से व्रतधारी नियम निष्ठा के साथ रहेंगी और पर्व बिना किसी बाधा के संपन्न हो जायेगा, इसकी कामना करेगी. सोमवार 16 नवंबर को खरना है, इस दिन से छठ व्रतीयों का उपवास शुरू हो जाता है . व्रतधारी दिन भर उपवास रखने के बाद शाम में भगवान की पूजा अर्चना कर खीर, रोटी, मूली, केला सहित अन्य सामग्री अर्पित करने के बाद स्वयं इसे ग्रहण करेगी. इसके बाद प्रसाद स्वरूप इसका वितरण किया जायेगा. इस दिन रात 12:14 बजे तक पंचमी है. इस दिन से व्रतधारियों को 36 घंटे का कठोर र्निजला व्रत शुरू हो जायेगी. 17 को व्रतधारी दिन भर उपवास रखकर शाम में डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देंगे. इस दिन 11:07 बजे तक षष्ठी है.पूजा की तिथि 15 नवंबर – नहाय खाय16 नवंबर – खरना17 नवंबर – अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्ध्य 18 नवंबर – उदयीमान भगवान भास्कर को अर्ध्य21 नवंबर – अक्षय नवमी22 नवंबर – देवोत्थान एकादशी
Advertisement
परदेसी को घर लौटने में हो रही परेशानी
परदेसी को घर लौटने में हो रही परेशानी प्रतिनिधि, लखीसरायहिंदुओं का लोक आस्था का छठ पर्व में दिल्ली व अन्य प्रदेशों से स्पेशल ट्रेन नहीं चलने के परिणाम स्वरूप यात्रियों को प्रदेश से घर लौटने में काफी कष्ट उठाना पड़ रहा है. फिर भी रेल विभाग इसके प्रति संवेदनशील नहीं है.जिसके परिणाम स्वरूप लौटने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement