21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्म से व्यक्ति बनता है महान : विधायक

कर्म से व्यक्ति बनता है महान : विधायक(फोटो नंबर-7) परिचय-अभिनंदन समारोह में मौजूद नवनिर्वाचित विधायक रविंद्र सिंह व वीरेंद्र कुमार सिन्हा प्रतिनिधि, दाउदनगर(अनुमंडल)गोवर्धन पूजा के अवसर पर गुरुवार को विभिन्न गांवों में समारोह का आयोजन किया गया. दाउदनगर प्रखंड के अकबरपुर गांव में श्री कृष्ण युवा क्लब द्वारा आयोजित समारोह में राधा-कृष्ण की मूर्ति की […]

कर्म से व्यक्ति बनता है महान : विधायक(फोटो नंबर-7) परिचय-अभिनंदन समारोह में मौजूद नवनिर्वाचित विधायक रविंद्र सिंह व वीरेंद्र कुमार सिन्हा प्रतिनिधि, दाउदनगर(अनुमंडल)गोवर्धन पूजा के अवसर पर गुरुवार को विभिन्न गांवों में समारोह का आयोजन किया गया. दाउदनगर प्रखंड के अकबरपुर गांव में श्री कृष्ण युवा क्लब द्वारा आयोजित समारोह में राधा-कृष्ण की मूर्ति की पूजा-अर्चना की गयी. गुरुवार की शाम पिंटू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में ओबरा के नव निर्वाचित विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा एवं अरवल के नव निर्वाचित विधायक रविंद्र सिंह का अभिनंदन किया गया.समारोह में ओबरा विधायक ने कहा कि कर्म ही व्यक्ति को महान बनता है. वह हमेशा सबों को साथ लेकर चलेंगे. जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. कई वक्ताओं की मांग पर विधायक ने कहा कि दाउदनगर को जिला बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा. अरवल विधायक ने कहा कि ईमानदारी से किये गये कर्म की बदौलत ही प्रगति की राह बनती है. उन लोगों पर जनता ने जो उम्मीद पर जतायी है, उस पर वे लोग खरा उतरेंगे. समारोह को राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, नगर राजद अध्यक्ष मुन्ना अजीज , मिनी राम विलास, महावीर सिंह, जीतेंद्र सिंह, बसंत कुमार, मोतीलाल सिंह व सिकेश कुमार ने भी संबोधित किया. उधर, गुरुवार की रात हिच्छनबिगहा में भी पंचायत की मुखिया माधुरी देवी की अध्यक्षता में श्री कृष्ण नवयुवक संघ द्वारा आयोजित समारोह में भी ओबरा व अरवल के विधायकों का अभिनंदन किया गया. इस मौके पर उपेंद्र यादव, राकेश रौशन प्रमुख रूप से मौजूद रहे. वहीं, उमरचक गांव में दोगोला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों विधायक भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें