35 साल का हुआ जिला पर्षदआज मनेगा स्थापना दिवस, होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर) जिला पर्षद, औरंगाबाद आज 35 साल का हो गया. शनिवार को धूमधाम के साथ दूसरी बार जिला पर्षद का स्थापना दिवस जिला पर्षद सभागार में मनाया जायेगा. समारोह का उद्घाटन अध्यक्ष रंजू देवी व उपाध्यक्ष विमला देवी संयुक्त रूप से करेंगे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.नगर पर्षद का स्थापना दिवस मनाने से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शुक्रवार को जिप अध्यक्ष रंजू देवी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें स्थापना दिवस मनाने पर रूपरेखा तैयार की गयी. जिप अध्यक्ष ने बताया कि एक बजे कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा. इसके बाद शाम 5.30 बजे से जिले के स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. उपविकास आयुक्त संजीव सिंह ने बताया कि 14 नवंबर को 1980 को जिला पर्षद, आैरंगाबाद का गठन हुआ था. जिला पर्षद के पहले चेयरमैन राजेंद्र सिंह थे. इसके बाद रंजीत सिंह, राघवेंद्र सिंह, पंकज पासवान, रूपा पासवान व पंकज पासवान अध्यक्ष रहे. वर्तमान में रंजू देवी चेयरमैन हैं. इसके पूर्व 1860 से 1980 तक जिला पर्षद के भवन में जिला बोर्ड का कार्यालय चलता था.
BREAKING NEWS
Advertisement
35 साल का हुआ जिला पर्षद
35 साल का हुआ जिला पर्षदआज मनेगा स्थापना दिवस, होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर) जिला पर्षद, औरंगाबाद आज 35 साल का हो गया. शनिवार को धूमधाम के साथ दूसरी बार जिला पर्षद का स्थापना दिवस जिला पर्षद सभागार में मनाया जायेगा. समारोह का उद्घाटन अध्यक्ष रंजू देवी व उपाध्यक्ष विमला देवी संयुक्त रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement