प्रखंड में भक्तिपूर्वक हुई मां काली की पूजा श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा के माहौल में काली पूजा संपन्न हो गया. क्षेत्र के उदय नगर, तारा नगर, झगरूआ कालीबाड़ी एवं रेहपुर कदगामा में पूजा का भव्य आयोजन हुआ. कालीबाड़ी, तारा नगर एवं उदय नगर में पहले से ही मूर्तियां स्थापित हैं, जबकि रेहपुर कदगामा में पहली बार मूर्ति स्थापित कर पूजा का आयोजन किया गया. पूजा के मौके पर भव्य मेला का भी आयोजन हुआ. तारा नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जहां बंगाल के कलाकारों ने समां बांधा. मेला में मिठाइयां, खिलौने सहित कई प्रकार की दुकानें सजी थी. उदय नगर, तारा नगर एवं झगरूआ कालीबाड़ी में छाग की बलि भी दी गयी. तारा नगर के अमरेश नाथ मिश्र, राजन मिश्र, रंजीत कुमार, संजय मंडल, विनोद, पिंटू, चुन्ना मेहता, विपिन शर्मा, पंडित पिंकू ठाकुर आदि ने बताया कि तारा नगर में 1884 से ही प्रत्येक वर्ष काली पूजा का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर छाग की बलि भी दी जाती है. जगैली के सत्तो भगत ने बताया कि कदगामा में पहली बार मूर्ति स्थापित कर काली पूजा का आयोजन किया. थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी पूजा स्थलों पर पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे और सघन गश्ती की गयी. फोटो:- 13 पूर्णिया 10परिचय:- तारा नगर मंदिर व उपस्थित श्रद्धालु —————भवानीपुर प्रतिनिधि अनुसार भवानीपुरत्रश्रद्धा एवं भक्ति के माहौल में काली पूजा संपन्न हो गया. भवानीपुर मुख्य बाजार, श्रीपुर, भेलवा, केमई, अकबरपुर आदि जगहों पर मूर्ति स्थापित कर काली पूजा का आयोजन हुआ था. श्रीपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. इस अवसर पर इन जगहों पर मेला का भी आयोजन हुआ. पूजा के मौके पर सभी आयोजन स्थल पर पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सघन गश्ती अभियान चलाया गया.
प्रखंड में भक्तिपूर्वक हुई मां काली की पूजा
प्रखंड में भक्तिपूर्वक हुई मां काली की पूजा श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा के माहौल में काली पूजा संपन्न हो गया. क्षेत्र के उदय नगर, तारा नगर, झगरूआ कालीबाड़ी एवं रेहपुर कदगामा में पूजा का भव्य आयोजन हुआ. कालीबाड़ी, तारा नगर एवं उदय नगर में पहले से ही मूर्तियां स्थापित हैं, जबकि रेहपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement