इस्लामाबाद : पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान में ऐसा बयान दिया है, जिसपर देश में विवाद खड़ा हो सकता है. सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसा और नवाज शरीफ की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने भारत सरकार की नीतियों को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि भारत-पाक रिश्तों पर सरकार का रवैया गलत है. खुर्शीद ने कहा, मोदी अभी नये हैं उन्हें यह मालूम नहीं है कि स्टेटसमैन कैसे बना जाता है.
पाकिस्तान के अमन के पैगाम का भाजपा की सरकार ने सही जवाब नहीं दिया. इतना ही नहीं सलमान खुर्शीद ने आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के लिए उनकी तारीफ भी की. ज्ञात हो कि जिन्ना इंस्टीच्यूट में हर साल विभिन्न विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में सलमान खुर्शीद वहां वक्ता के तौर पर गये है.
भारत में बढ़ते असहिष्णुता के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलाचना की. उन्होंने कहा कि मोदी को उन लोगों से बात करने की आदत नहीं जो उनसे अलग विचार रखते हैं. खुर्शीद ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि यह तो शरीफ की दूरदर्शीता है कि वह 2014 में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने भारत गये थे. उन्होंने कहा, यह फैसला शरीफ के हिम्मत को दर्शाता है. लेकिन मोदी सरकार इसे समझने में नाकाम रही है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार भारत सरकार के खिलाफ दिये गये बयान के बाद खुर्शीद के बयान पाकिस्तानी मीडिया में छा गये हैं. साथ ही पाकिस्तानी मीडिया भारत पर तंज कस रहा है. द डॉन ने तो यहां तक लिखा है कि पाकिस्तान द्वारा अमन की कोशिशों को नजरअंदाज करने के लिए भारत के पूर्व विदेश मंत्री ने की अपनी सरकार की आलोचना.