जमशेदपुर: मुख्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत, गृह सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी डीके पांडेय, वित्त सचिव एवं एडीजी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रथम चरण में जिन क्षेत्रों में पंचायत चुनाव होने हैं, उसकी सुरक्षात्मक तैयारी की समीक्षा की. वीसी में जिला के डीसी डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह शामिल थे.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रथम चरण के मतदान केंद्रों को संवेदनशील, अति संवेदनशील, नक्सल प्रभावित समेत चार श्रेणी में बांट कर सुरक्षात्मक उपाय करने तथा पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात करने के लिए आवेदन देने का निर्देश दिया.
बताया गया कि प्रथम चरण में पूर्वी सिंहभूम के तीन प्रखंड मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांधा में मतदान होने हैं जिसके लिए तीनों प्रखंड में 53 सेक्टर, 28 कलस्टर बनाये गये हैं. संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथ तय किये जा चुके हैं जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.