मोतिहारी : तुरकौलिया के पकड़ीया गांव में शुद्ध पेयजल पाउच निर्माण के आड़ में अवैध देशी शराब का कारोबार चल रहा था. इसका खुलासा गुरुवार को उत्पाद टीम के कार्रवाई मे हुआ है.
Advertisement
छापेमारी में अवैध देशी शराब जब्त
मोतिहारी : तुरकौलिया के पकड़ीया गांव में शुद्ध पेयजल पाउच निर्माण के आड़ में अवैध देशी शराब का कारोबार चल रहा था. इसका खुलासा गुरुवार को उत्पाद टीम के कार्रवाई मे हुआ है. गुप्त सूचना पर टीम ने अहले सुबह छापेमारी किया. कार्रवाई में उक्त गांव के रामचंद्र सहनी के घर से एक सौ 20 […]
गुप्त सूचना पर टीम ने अहले सुबह छापेमारी किया. कार्रवाई में उक्त गांव के रामचंद्र सहनी के घर से एक सौ 20 तैयार पाउच एवं 35 लीटर कच्चा स्पीरिट जब्त किया. कारोबारी रामचंद्र सहनी भागने में सफल रहा. जब्त पाउच पर बिहार गौरव और महाराजा ब्रांड का शुद्ध पेयजल का रैपर लगा है.
इसकी पुष्टि करते अधीक्षक उत्पाद केशव कुमार झा ने बताया कि मामले में रामचंद्र सहनी के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है. वहीं सिंडिकेट से जुड़े बोध राय, हिरा राय एवं बीरा राय के संबंध की जांच की जा रही है. छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर राजू कुमार, संजय सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र राम सहित सैप बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement