मोतिहारी : तुरकौलिया-चरगाहां मुख्य पथ पर बदमाशों ने हथियार का भय दिखा संजय कुमार यादव से 20 हजार रुपये लूट लिया. विरोध करने पर चाकू मार घायल कर दिया. श्री यादव हरसिद्धि के मुरारपुर गांव के रहने वाले है. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना मंगलवार की बतायी जा रही है. उन्होंने पुलिस कैंप में आवेदन देकर
बताया है कि एटीएम से पैसा निकाल बाइक से मोतिहारी से वापस गांव लौट रहा था. तुरकौलिया बाजार से आगे अर्धनिर्मित गैस एजेंसी के पास दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने ओवर टेक कर घेर लिया. एक युवक पिस्टल तानते हुए रुपये निकालने को कहा. विरोध करने पर चाकू मार पॉकेट से 20 हजार नकद छीन लिया. पीछे से बाइक आते देख हिम्मत जुटा बदमाश का पिस्टल पकड़ शोर मचाया.
स्थानीय लोगों ने पहुंच बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश पिस्टल छीनते हुए आगे बढने पर गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गये. श्री पांडेय ने बदमाशों में तीन लोगों को पहचाने का दावा किया है. उसने बताया मुरारपुर बधउत गांव के विकास यादव, दुर्गा प्रसाद यादव व राजीव कुमार यादव ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.