Advertisement
गंगा महाआरती होगी भक्ति संगीत भी होगा
मेदिनीनगर : छठ महापर्व के मौके पर इस बार अमानत नदी के तट पर गंगा आरती के साथ-साथ भक्ति गीतों का भी कार्यक्रम होगा. छठव्रतियों को बेहतर सुविधा मिले, आयोजन को भव्यता प्रदान करने को लेकर लायंस क्लब ने तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में क्लब के पदधारियों ने बताया कि […]
मेदिनीनगर : छठ महापर्व के मौके पर इस बार अमानत नदी के तट पर गंगा आरती के साथ-साथ भक्ति गीतों का भी कार्यक्रम होगा. छठव्रतियों को बेहतर सुविधा मिले, आयोजन को भव्यता प्रदान करने को लेकर लायंस क्लब ने तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में क्लब के पदधारियों ने बताया कि इस बार अमानत नदी में पानी कम है, इसलिए जगह ज्यादा है.
उम्मीद की जा रही है कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक छठव्रती इस तट पर पहुंचेंगे. इसे ध्यान में रखते क्लब ने तैयारी शुरू की है.
छठव्रतियों को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए प्रकाश, साउंड, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, रात में रुकने के लिए वाटर प्रूफ पंडाल व्यवस्था की गयी है. इसके साथ व्रतियों के बीच नि:शुल्क पूजन सामग्री का भी वितरण किया जायेगा. ऐसा वातावरण तैयार किया जा रहा है कि पूजा पद्धति शुद्ध व स्वच्छ वातावरण में हो सके. ट्रैफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए क्लब के सदस्यों ने प्रशासन से भी मिल कर आग्रह किया है कि ट्रैफिक व्यवस्था ठीक किया जाये. प्रशासन ने भी आश्वस्त किया है कि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहेगी.
छठ व्रतियों को अंतिम अर्घ्य के बाद चाय की भी व्यवस्था की जायेगी. स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. क्लब के पदधारियों ने बताया कि पूर्व की तरह इस बार भी भव्य गंगा महाआरती के साथ-साथ भक्ति गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में क्लब के अध्यक्ष सुधीर कुमार, परियोजना पदाधिकारी समीर खन्ना, नवीन गुप्ता, इंद्रजीत सिंह डिंपल, रितेश कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement