खलारी : दीपावली के अवसर पर खलारी में लाखों रुपये का जुआ खेला गया. क्षेत्र में छोटे-बड़े दर्जनों जुआ के अस्थायी अड्डे बनाये गये थे. कई ऐसे लोग थे जो त्योहार में औपचारिकता निभाने के लिए जुआ खेलने पहुंचे थे.
वहीं कुछ के लिए दिवाली का जुआ एक बड़ा अवसर था. उधर, क्षेत्र के जुआ अड्डे अपराधियों के निशाने पर हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों का एक गिरोह जुआ अड्डों को निशाना बना रहा है. पांच–छह अपराधी जुआ अड्डों पर लूटपाट कर रहे हैं. ऐसी घटना महावीरनगर, कमाती धौड़ा, खलारी बाजारटांड़, अंबा टोंगरी, चूरी होयर आदि जगहों में हुई है