शेखपुरा : विधानसभा चुनाव के बाद अब छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने घाटों पर तैयारी के लिए फाइनल टच देने में कमर कस ली है. गुरुवार को डीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह,एसपी राजेंद्र प्रसाद भील के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने छठ घाटों का जायजा लिया. इस मौके पर डीडीसी निरंजन झा,एसडीएम सुबोध कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार,नगर परिषद् के लोकलेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
मौके पर अधिकारियों ने रतोइया नदी घाट व अरघौती पोखर की साफ-सफाई एवं तैयारी की गति पर संतोष जाहिर किया है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले घाटों पर नागरिक सुविधा केंद्र स्थापित किया जायेगा, ताकि प्रत्येक गतिविधि की़ इसके साथ ही जलापूर्ति, अग्निशमन, चिकित्सीय टीम के साथ गोताखोर एवं सुरक्षा बल घाटों पर तैनात किये जायेंगे.
शेखपुरा. नगर परिषद् क्षेत्र के हसनगंज गांव में छठ घाट का निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने श्रमदान से ही उड़ाही का कार्य शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने किराये के जेसीबी लगा कर स्वयं ही घाट निर्माण शुरू कर दिया. मौके पर पार्षद पति रणधीर कुमार, समाजसेवी शुल्लु कुमार, नंदू महतो, गुरूचरण महतो समेत अन्य लोगों ने नगर परिषद् पर मनमानी का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे निर्माण कार्य के कारण उक्त तालाब में की स्थिति दयनीय हो गयी.
परंतु सबसे बड़ी विडंबना यह है कि गुरुवार के दिन तक घाट निर्माण की दिशा में नगर परिषद् ने कोई कदम नहीं उठाया. नगर परिषद के इस लापरवाही के कारण श्रद्धालुओं को अर्घ के लिए करीब चार किमी दूर रतोइया घाट पर जाने की स्थिति उत्पन्न हो गयी. है. इसी समस्या को लेकर आखिरकार श्रमदान से ही कार्य शुरू कर दिया गया.
इसके बावजूद तालाब में पानी भरने की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार को ग्रामीणों की सूचना पर जेसीबी मशीन भेज दिया गया.