23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा ने चिकित्सक को दिखाया पुलिसिया रोब

हाजीपुर : आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार और रोब दिखाने के लिए बदनाम पुलिस अब चिकित्सकों के साथ भी उसी तरह का व्यवहार कर रही है. पुलिसिया रोब एवं दुर्व्यवहार से दुखी चिकित्सक ने पुलिस के वरीय पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन से मामले की शिकायत की है. घटना सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की है. […]

हाजीपुर : आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार और रोब दिखाने के लिए बदनाम पुलिस अब चिकित्सकों के साथ भी उसी तरह का व्यवहार कर रही है. पुलिसिया रोब एवं दुर्व्यवहार से दुखी चिकित्सक ने पुलिस के वरीय पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन से मामले की शिकायत की है. घटना सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की है.

वार्ड में डऍ अरविंद कुमार मरीजों को देख रहे थे कि नगर थाने के एक एसआइ ने पांच-छह पुलिसकर्मियों के साथ उनके कक्ष में घुस कर उनके साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज की. डाॅ कुमार द्वारा समझाने का प्रयास किये जाने पर उक्त एसआइ ने आपे से बाहर होकर चिकित्सक के साथ गाली-गलौज की. डाॅ कुमार ने गाली-गलौज और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले की जानकारी सिविल सर्जन वैशाली के साथ ही नगर थाने के पुलिस निरीक्षक को दी. सिविल सर्जन वैशाली ने अपर पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई की अनुशंसा की है.

कार्रवाई न होने पर आंदोलन करेंगे चिकित्सक : चिकित्सक डाॅ अरविंद कुमार ने कहा कि उन्होंने घटना की जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई को दी है और संघ के पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि यदि मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो जिले के सभी चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे.

क्या कहते हैं अधिकारी

अस्पताल परिसर में इमरजेंसी वार्ड में काम कर रहे चिकित्सक के साथ एक एसआइ द्वारा किया गया व्यवहार और गाली-गलौज की घटना निंदनीय है. घटना के कारण चिकित्सकों में काफी आक्रोश है. मैंने अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दे दी है और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें