8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारीरिक सौष्ठव व व्यायाम कला प्रदर्शन बना आकर्षण का केंद्र

शारीरिक सौष्ठव व व्यायाम कला प्रदर्शन बना आकर्षण का केंद्र फोटो- विद्यासागर प्रतिनिधिनाथनगर : व्यायाम कला केंद्र नाथनगर चंपानगर के 90 वां वार्षिकोत्सव पर गुरुवार की शाम 85 वर्षीय राम प्रसाद ने दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया. उन्होंने पेट के मशल्स के लगभग 20 एप्स बनाये. हर साल की भांति इस साल भी व्यायाम […]

शारीरिक सौष्ठव व व्यायाम कला प्रदर्शन बना आकर्षण का केंद्र फोटो- विद्यासागर प्रतिनिधिनाथनगर : व्यायाम कला केंद्र नाथनगर चंपानगर के 90 वां वार्षिकोत्सव पर गुरुवार की शाम 85 वर्षीय राम प्रसाद ने दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया. उन्होंने पेट के मशल्स के लगभग 20 एप्स बनाये. हर साल की भांति इस साल भी व्यायाम कला केंद्र के बच्चों व युवकों द्वारा व्यायाम कला का प्रदर्शन किया जा रहा था. कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया. इसके पूर्व व्यायाम कला केंद्र के सचिव संजय कुमार झा ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत किया और अपने व्यायाम कला केंद्र के इतिहास की जानकारी दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआइटी सिंदरी मेसरा के पूर्व निदेशक एवं कुलपति मणिपाल विश्वविद्यालय बेंगलुरू के डॉ जनार्दन झा थे. पूर्व विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर वाणिज्य संकाय तिलकामांझी भागलपुर व निर्देशक एलएन मिश्रा बिजनेस मैनेजमेंट संस्थान मुजफ्फरपुर के प्रो डॉ अनिरुद्ध ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम की शुरुआत लड़कियों की ड्रिल से हुई. इसके बाद लड़कों ने शानदार मशाल ड्रिल का प्रदर्शन किया. मनीष कुमार, सुदर्शन और मुनीलाल ने पारंपरिक हथियार लाठी, तलवार, बाना, बनेटी, भाला आदि का बेजोड़ प्रदर्शन किया. इस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी. इसके बाद लड़कियों का डांडियां नृत्य और लड़कों रिकार्डिंग डांस हुआ. भागलपुर कला केंद्र के युवकों ने सितार व तबले की जुगलबंदी की गयी. काव्या कुमारी के क्‍लासिकल डांस ने दर्शकों को मुग्‍ध कर दिया. बॉडी बिल्‍डिंग में सुबोध, राहुल, मिठ‍्ठु आदि ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान अर्जित शाश्वत चौबे, चिंतन झा सहित व्यायाम कला केंद्र के सदस्य व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें