10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा लोको संयंत्र के लिए 275 एकड़ भूमि का अधग्रिहण करेगा रेलवे

मधेपुरा लोको संयंत्र के लिए 275 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करेगा रेलवे नयी दिल्ली. रेलवे आधुनिक लोकोमोटिव कारखाने की स्थापना के लिए बिहार के मधेपुरा में 275 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करेगा. रेलवे बोर्ड के सदस्य (इलेक्ट्रिकल) नवीन टंडन ने गुरुवार को यहां कहा, ‘‘मधेपुरा कारखाने के लिए कुल 275 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया […]

मधेपुरा लोको संयंत्र के लिए 275 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करेगा रेलवे नयी दिल्ली. रेलवे आधुनिक लोकोमोटिव कारखाने की स्थापना के लिए बिहार के मधेपुरा में 275 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करेगा. रेलवे बोर्ड के सदस्य (इलेक्ट्रिकल) नवीन टंडन ने गुरुवार को यहां कहा, ‘‘मधेपुरा कारखाने के लिए कुल 275 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा और हम काम में लगे हुए हैं.” फ्रांसीसी कंपनी एल्सटॉम को 1296 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बिहार में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव कारखाना लगाने का ठेका मिला है और परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण करने की जिम्मेदारी रेलवे की है. इनमें से 120 एकड जमीन में कारखाना लगाया जाएगा जबकि 155 एकड़ भूमि का इस्तेमाल परियोजना की जरूरत के अनुरुप टाउनशिप के निर्माण के लिए किया जायेगा. इसे ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में पहली बड़ी परियोजना करार दिया गया है. परियोजना के तहत एल्सटॉम अगले दस सालों में बिहार में 800 लोकोमोटिव (रेल इंजन) का निर्माण करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें