12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????: ?????? ?? 33 ? ????? ??? 230 ???????

जरमुंडी: मुखिया के 33 व वार्ड में 230 नामांकन प्रतिनिधि, बासुकिनाथत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के लिए मुखिया एवं वार्ड सदस्य हेतु नामांकन कराने के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. प्रखंड में मुखिया पद के लिए निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने बताया कि नामांकन के पांचवें व […]

जरमुंडी: मुखिया के 33 व वार्ड में 230 नामांकन प्रतिनिधि, बासुकिनाथत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के लिए मुखिया एवं वार्ड सदस्य हेतु नामांकन कराने के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. प्रखंड में मुखिया पद के लिए निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने बताया कि नामांकन के पांचवें व अंतिम दिन मुखिया पद के लिए कुल 33 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र भरा. अब तक कुल 155 मुखिया पद के नामांकन फाॅर्म भरा जा चुका है. वार्ड पद के लिए आरओ सह बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि वार्ड सदस्य के लिए सोमवार को 230 अभ्यर्थियों ने नामांकन फाॅर्म भरा. जिसमें 156 महिला एवं 74 पुरुष अभ्यर्थियों ने नामांकन भरे. अब तक 338 वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 617 नामांकन फाॅर्म भराया गया है. वार्ड के 11 पद खाली रहे जरमुंडी प्रखंड शंकरपुर पंचायत के वार्ड संख्या-13, नोनीहाट के वार्ड संख्या-7,13 एवं 15 तथा हरिपुर बाजार के वार्ड संख्या-8 में आरक्षण के कारण एक भी नामांकन फाॅर्म नहीं भराया तथा शंकरपुर के वार्ड संख्या-14 गरडा अमराकुंडा के वार्ड संख्या-5 एवं 11 जोंका का वार्ड संख्या-7 तथा हथनामा पंचायत में वार्ड संख्या-9 एवं 12 में भी नामांकन फाॅर्म नहीं भराने के कारण कुल 11 वार्ड सदस्य के पद पर नामांकन फाॅर्म नहीं भरा जा सका.———————-नोनीहाट में मुखिया के एक नामांकन जरमुंडी प्रखंड नोनीहाट पंचायत से सिर्फ एक नामांकन फाॅर्म भरा गया है. आरओ सह अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने बताया कि नोनीहाट से पूनम देवी का सिंगल नामांकन हुआ.——————–फोटो-12 बासुकिनाथ-01 ——————— जरमुंडी में नामांकन करते महिला अभ्यर्थी————————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें