17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? ?????? ?? ?? 43 ? ????? ????? ?? 132 ??????????? ?? ???????

पालोजोरी: मुखिया पद के लिए 237 व वार्ड सदस्य के अबतक भरे गये 690 नामांकन प्रपत्रअंतिम दिन मुखिया पद के 43 व वार्ड सदस्य के 132 अभ्यर्थियों का नामांकन दाखिल हुए अंतिम दिन मुखिया पद के लिए कुल 43 व वार्ड सदस्य पद के लिए 132 लोगों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया फोटोः-1 नामांकन दाखिल […]

पालोजोरी: मुखिया पद के लिए 237 व वार्ड सदस्य के अबतक भरे गये 690 नामांकन प्रपत्रअंतिम दिन मुखिया पद के 43 व वार्ड सदस्य के 132 अभ्यर्थियों का नामांकन दाखिल हुए अंतिम दिन मुखिया पद के लिए कुल 43 व वार्ड सदस्य पद के लिए 132 लोगों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया फोटोः-1 नामांकन दाखिल करते प्रत्याशी प्रतिनिधि, पालोजोरी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन पालोजोरी प्रखंड में कुल 43 लोगों ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. अब तक मुखिया पद के लिए कुल 237 नामांकन प्रपत्र दाखिल हुए. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन 132 लोगों ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. इस तरह वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 690 नामांकन प्रपत्र दाखिल हुए. अतिम दिन नामांकन दाखिल करने वालों में पहरूडीह पंचायत से नुरजहां खातून, तरन्नूम बीबी, सहिदा खातून, तहमिना खातून, खुशमन बीबी, बिराजपुर से संतोरी मरांडी, भगवती बास्की, प्रमीला सोरेन, रघुवाडीह से अबुल हसन व दिलीप सिंह, जीवनाबांध से अनादी महतो, मकबुल अंसारी, दुधानी से रकिबा बीबी, मटियारा से मुसर्रत जहां बीबी व रकिबा बीबी, कुंजोड़ा से रंजीत प्रसाद यादव, बगदाहा से बेला रानी सोरेन व विणा बाला देवी, पथरघटिया से जुबेदा बीबी, महुआडाबर से मनीषा मरांडी, अनिता सोरेन व मुनू चौड़े कांकी से नरेश महतो, बांधडीह से कोर्नेल टुडू व संतोरी हेम्ब्रम, बसहा से प्रवीण खातून व सरीफा खातुन, धावा से गाराधन मुर्मू व तुलसी मुर्मू, कचुवासोली से अनिता देवी, जमुवा से रिंकी देवी, बरजोरी से सुरेश कुमार महतो व पुरण सिंह, पालाजोरी से सीमा देवी, सहनाज खातुन व उषा रानी साधु, सगराजोर से मोहिक दे व साजदा रूकसार, बंसबुटिया से ताज मोहम्मद व दाउद आलम आदि शामिल थे. वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन दर्ज करने में महिलाएं पुरुषों से आगे रहीं. वार्ड सदस्य पद के लिए 376 महिलाएं व 314 पुरूष अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें