गंदे पानी के बीच सुअरन नदी के घाटों पर देंगे अर्घ महापर्व छठ में बचे है चंद दिन सुअरन नदी व सरोवरों की अब तक नहीं हुई साफ-सफाई प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) भभुआ के सुअरन नदी स्थित छठ घाटों पर इस बार व्रती गंदे पानी में अर्घ देंगे. इस बार सुअरन नदी स्थित छठ घाटों की प्रशासनिक स्तर से अब तक साफ-सफाई नहीं करायी गयी है. इससे व्रतियों में मायूसी है. हालांकि, छठ को लेकर कुछ दिन पूर्व भभुआ के सुअरन नदी व सरोवरों की साफ-सफाई को लेकर प्रशासनिक निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया था. लेकिन, दिये गये प्रशासनिक निर्देश का असर नहीं दिख रहा है. भभुआ के सैकड़ों व्रती सुअरन नदी तो हजारों व्रती शहर के चमन लाल पोखर, ब्रह्मचारी पोखर, पूरब पोखर व राजेंद्र सरोवर सहित विभिन्न सरोवर पर छठ करते हैं. लेकिन, हालात यह है कि छठ में चंद दिन शेष रह गये हैं, लेकिन अभी तक साफ-सफाई नहीं हो सकी है. पसरी है गंदगी सुअरन नदी की स्थिति पर गौर करे, तो लोहवा पुल स्थित घाट, कंचन नगर छठ घाट व चिल्ड्रेन गार्डेन स्कूल घाट इत्यादि घाट के आस-पास से लेकर नदी के पानी में गंदगी का अंबार है. अब तक नदी के विभिन्न घाटों की सफाई नहीं करायी गयी. शहर के चमन लाल पोखर व पूरब पोखरा इत्यादि की भी स्थिति खराब है. अगर समय रहते साफ-सफाई नहीं करायी गयी, तो गंदगी के बीच ही छठ व्रतियों को अर्घ देना होगा. …………………फोटो………………6.भभुआ स्थित सुअरन नदी के मथुरा घाट पर फैली गंदगी …………………………………………….
BREAKING NEWS
गंदे पानी के बीच सुअरन नदी के घाटों पर देंगे अर्घ
गंदे पानी के बीच सुअरन नदी के घाटों पर देंगे अर्घ महापर्व छठ में बचे है चंद दिन सुअरन नदी व सरोवरों की अब तक नहीं हुई साफ-सफाई प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) भभुआ के सुअरन नदी स्थित छठ घाटों पर इस बार व्रती गंदे पानी में अर्घ देंगे. इस बार सुअरन नदी स्थित छठ घाटों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement