दीपावली हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न, चित्रगुप्त पूजा आज पूर्णिया.प्रकाश पर्व दीपावली बुधवार को धूमधाम से मनायी गयी. सुबह से ही महालक्ष्मी, गणेश और कुबेर के पूजन को लेकर लोग तैयारियों में लगे थे. घरों की साजो-सज्जा के बाद सायं काल दीपों से घरों को रोशन करने और धन संपदा, शांति, तथा ऋद्धि-सिद्धि के देवता की पूजा को लेकर लोग व्यस्त थे. लक्ष्मी-गणेश पूजन के तय समय सीमा के अनुरूप सबने लक्ष्मी पूजन किया और शांतिपूर्ण माहौल में दीपावली संपन्न हो गया. दीपावली संपन्न होने के साथ ही लोग भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. दीपावली में लोगों ने जम कर आतिशबाजी का आनंद लिया और एक दूसरे को बधाई देते हुए सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की. दीपावली के मौके पर पूरा शहर पारंपरिक दीप के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक बल्बों की रंगीन रोशनी से जगमग हो उठा. लोगों ने अपने-अपने घरों के साथ-साथ संस्थानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की आकर्षक सजावट की थी. एक तरफ परंपरागत मिट्टी के शृंखलाबद्ध दीपों से घर, आंगन में जगमग कर रहा था. वहीं गगनचुंबी इमारतों पर रंगीन बल्बों की झालर, फिजा में खूबसूरती बिखेर रही थी. दीपावली संपन्न होते ही शुक्रवार को मनाये जाने वाले भैयादूज और चित्रगुप्त पूजा को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर था. भाई-बहन के पर्व भैया दूज को लेकर भाई जहां अपने बहन के घर जाने को निकल पड़े हैं वहीं चित्रगुप्त पूजा को लेकर चित्रांश समाज भी पूरी तैयारी में जुटा है. दीपावली के दिन पटाखों की गूंज से आसमान भी गूंजता रहा. दीपावली की उत्साह में पारंपरिक गुब्बारा भी आसमान में उड़ता दिखा. बुधवार को रोशनी और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ लक्ष्मी, गणेश, कुबेर, और मां काली के पूजन देर रात्रि तक चलता रहा. वहीं पटाखों की गूंज से वातावरण गूंजता रहा. करोड़ों उड़ गया धुएं मेंरोशनी के महापर्व पर दीपावली की खुशियां चहुओर देखी गयी. शहर के चौक-चौराहों बाजारों में सजी पटाखे की दुकानों पर जहां जम कर लोगों ने पटाखों की खरीदारी की. वहीं बुधवार को सायं काल से ही पटाखों की आवाज से समूचा वातावरण गूंज उठा. दीपावली का हर्ष उल्लास पूरी रात परवान चढ़ता रहा तो पटाखों की गूंज और उसकी रोशनी से समूचा आसमान कई रंगों से रंगीन होते रहा. खूब बिकी मिठाइयां, देर रात तक चलता रहा गिफ्ट का सिलसिला दीपावली की खुशियों के साथ अपनों को प्यारा गिफ्ट देने का सिलसिला लगातार जारी रहा. वहीं लक्ष्मी पूजन के बाद लोग एक दूसरे के मुंह मीठा कराते रहे. एक तरफ जहां शंख की ध्वनि और घंटों की आवाज अगरबत्ती की सुगंधों से घर, भवन एवं प्रतिष्ठान सुगंधित हो उठे थे. वहीं दूसरी तरफ मां लक्ष्मी के आह्वान के बाद सभी ने एक -दूसरे को दीपावली की बधाई दी और आपस में एक-दूसरे के गले मिले.व्हाट्स-अप पर भी भेजी लोगों ने बधाइयांइस दीपावली बधाई देने के मामले में एनड्राइड मोबाइल का कमाल व्हाट्स-अप का जलवा भी खूब दिखा. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, व्यापारी से लेकर कारोबारी तक, सिपाही से लेकर सूबेदार तक सबका दीपावली का बधाई देने का तरीका अनूठा रहा. इस दौरान व्हाट्स-अप का कमाल भी खूब दिखा. किसी न किसी को तसवीरों में रुपया लाख भेजे तो किसी ने मिठाई का डिब्बा, किसी ने दीपावली का वीडियो क्लिप तो दिखा तो कोई भेज रहा था संदेश. दीपावली के दो दिन पहले से ही मिलों दूर रहने वाले व्हाट्स-अप को लेकर एक दूसरे के नजदीक आ गये थे और मोबाइल पर आते जाते संदेशों से सबके चेहरों पर अनूठी हंसी मुस्कान के साथ दीपावली का हर्ष उल्लास अपने चरम पर रहा. चित्रगुप्त पूजा की तैयारी पूरी शहर में चित्रांश समाज द्वारा चित्रगुप्त पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार आज आयोजन में समस्त चित्रांश समाज उपस्थित होगा. बताया जाता है कि भगवान चित्रगुप्त के पूजन के उपरांत महा प्रसाद का आयोजन साथ ही बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. फोटो: 12 पूर्णिया 1-आतिशबाजी करते बच्चे 2-रंगीन बल्बों से सजा मकान 3,4-दीपावली में फुलझड़ी छोड़ते बच्चे 5-लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते महिलाएं
BREAKING NEWS
दीपावली हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न, चत्रिगुप्त पूजा आज
दीपावली हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न, चित्रगुप्त पूजा आज पूर्णिया.प्रकाश पर्व दीपावली बुधवार को धूमधाम से मनायी गयी. सुबह से ही महालक्ष्मी, गणेश और कुबेर के पूजन को लेकर लोग तैयारियों में लगे थे. घरों की साजो-सज्जा के बाद सायं काल दीपों से घरों को रोशन करने और धन संपदा, शांति, तथा ऋद्धि-सिद्धि के देवता की पूजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement