बाइक दुर्घटना में दो जख्मी सहरसा शहर . जिले के पतरघट प्रखंड अंतर्गत जम्हरा के निकट बाइक दुर्घटना होने से दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसका पतरघट पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि सोनवर्षाराज निवासी 20 वर्षीय रूपेश साह व 18 वर्षीय अशर्फी साह बाइक से जम्हरा आ रहे थे कि सामने से आ रही दूसरी बाइक को साइड देने के क्रम में नियंत्रण नहीं रहने के कारण पुल के नीचे जा गिरे. जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये. राहगीरों के द्वारा देखे जाने पर दोनों जख्मी युवकों को पीएचसी पतरघट ले जाया गया व परिजनों को जानकारी दी गयी. चिकित्सकों द्वारा जख्मी की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया. —वोट विवाद में जख्मी, प्राथमिकी नवहट्टा . राजद को वोट देना सिकंदर यादव को महंगा पड़ा. जब गांव के ही प्रदीप यादव सहित अन्य ने धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर जख्मी कर दिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल सहरसा में चल रहा है. जख्मी के फर्द बयान में सिकंदर यादव ने कहा है कि मैं अपने दरवाजे पर सहरसा जाने की तैयारी में बैठा था तभी प्रदीप यादव, देवेन्द्र यादव, ओमप्रकाश यादव, त्रिपुरारी कुमार सभी साकिन नारायणपुर लाठी, फरसा एवं रॉड से लैस होकर मेरे साथ मारपीट करने लगा और प्रदीप यादव ने कहा कि बीडीओ को वोट नहीं दिये हो, लालटेन को वोट दिये हो. आज पूरे परिवार को मारकर फेंक देंगे. मेरे विरोध करने पर ओमप्रकाश यादव ने फरसा से मेरे सिर पर वार कर दिया. थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. —-प्राथमिकी दर्ज नवहट्टा . सत्तौर पंचायत के नारायणपुर निवासी ओमप्रकाश यादव ने गांव के ही हरेराम यादव, अनिरूद्ध यादव, सिकंदर यादव सहित अन्य पर मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. —-चित्रगुप्त पूजा का आयोजन नवहट्टा .भैया दूज के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के खड़का तेलवा में चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया जायेगा. आयोजक राधारमण वर्मा ने बताया कि भैया दूज के मौके पर बहन भाई के दीर्घायु होने को लेकर भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना करती है. इस मौके पर गणेश प्रसाद वर्मा, बिन्दु कुमार पन्ना, मनोज कुमार वर्मा, प्रमोद वर्मा, पंकज कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद थे. —महागठबंधन की जीत पर बधाई सोनवर्षा राज . सूबे में महागठबंधन की सरकार के गठन पर संबंधित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. इस बाबत राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुन्ना, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जयकुमार सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रदेव साह, प्रमोद सादा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह, युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मनीष कुमार ने स्थानीय विधायक रत्नेश सादा व सूबे में महागठबंधन की जीत पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को बधाई दी है. —-पटाखे से लगी आग में चार घर जलेबैजनाथपुर . प्रखंड क्षेत्र के नादो पंचायत के वार्ड नंबर-13 में पटाखे से आग लगने के कारण पूरे घर सहित घर में रखे 20 हजार रुपये भी जलकर राख हो गये. दीपावली की रात्रि लगभग नौ बजे पटाखे से कैलाश यादव, गजेन्द्र यादव, उपेन्द्र यादव, ब्रजनंदन सिंह के फूस के घर में आग लगने से 15 मन गेहूं, 20 मन धान, मूंग ढ़ाई मन, चावल आठ मन सहित सभी सामान जलकर राख हो गये. अग्निकांड की सूचना मिलते ही अग्निशामक दस्ता मौके पर पहुंच आग बुझाई. अग्निकांड की जानकारी मिलने पर स्थानीय बीडीओ लालबाबू पासवान, घटनास्थल पहुंचे व अग्निकांड पीडि़तों को राहत देने का आश्वासन दिया. फोटो-लुकमान 26- लुकमान अली–भाजपा नेता लुकमान को मिली जमानतसहरसा . साल 2011 में शहर में बिजली की मांग को लेकर हुए बलवा में आरोपी बनाए गए भाजपा के युवा नेता लुकमान अली को उच्च न्यायालय से जमानत मिल गयी है. मो अली ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर वहां से भी जमानत पा लिया है. मालूम हो कि साल 2011 में 21 अप्रैल को बिजली की मांग को लेकर शहर में हंगामा हुआ था. जिसमें उपद्रवियों ने तोड़-फोड़ व आगजनी करते बिजली विभाग की लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. घटना के विरुद्ध कोसी विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के तत्कालीन प्रशाखा पदाधिकारी लक्ष्मण लाल दास ने लुकमान अली सहित छह लोगों पर सदर थाना में कांड संख्या 179 दर्ज कराया था. लुकमान को जमानत मिलने पर व्यवसायियों ने हर्ष जताते न्यायिक व्यवस्था में आस्था व्यक्त की है. —-240 सिपाही व पांच एएसआइ का हुआ तबादलासहरसा सिटी . पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार ने 240 सिपाहियों के पदस्थापित थाने में फेरबदल किया है. साथ ही पांच सहायक अवर निरीक्षकों को भी इधर से उधर किया है. एसपी श्री कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए यह रूटीन ट्रांसफर है.
BREAKING NEWS
बाइक दुर्घटना में दो जख्मी
बाइक दुर्घटना में दो जख्मी सहरसा शहर . जिले के पतरघट प्रखंड अंतर्गत जम्हरा के निकट बाइक दुर्घटना होने से दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसका पतरघट पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि सोनवर्षाराज निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement