10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले भर में श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनी दीपावली

जिले भर में श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनी दीपावली दीपों से गुलजार हुआ वातावरण , घरों में की गयी लक्ष्मी-गणेश की पूजा-एक दूसरे को मिठाई बांट कर दी दीपावली की शुभकामनाप्रतिनिधि, सहरसा सिटी जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को उत्साह के साथ दीपोत्सव संपन्न हुआ. दीवाली के दिन शाम होते ही […]

जिले भर में श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनी दीपावली दीपों से गुलजार हुआ वातावरण , घरों में की गयी लक्ष्मी-गणेश की पूजा-एक दूसरे को मिठाई बांट कर दी दीपावली की शुभकामनाप्रतिनिधि, सहरसा सिटी जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को उत्साह के साथ दीपोत्सव संपन्न हुआ. दीवाली के दिन शाम होते ही गरीब हो या अमीर सभी के घर दीये की रोशनी से जगमगाने लगे. वही जिला मुख्यालय के बाजारों में सभी धर्म सम्प्रदाय के दुकानदारों ने अपने दुकानों के सामने दीप जलाकर समाजिक सद्भाव की मिसाल पेश की. सभी लोगों ने एक दूसरे का मुंह मिठाइयों से मीठा कर मीठी दीपावली की शुभकामना दी. आवासीय कॉलोनियों में जहां लोगों ने दीप, डिबरी एवं चाइनीज झालरों से अपने घरों को सजाया था, वहीं बाजार में दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान के आगे केला के थम्ब लगा उस पर दीये जलाये. बच्चों द्वारा जमकर आतिशबाजी की गयी. दीपावली में पटाखों का शोर अन्य वर्षों की अपेक्षा ज्यादा रहा. दीपावली के मौके पर पूर्व में असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाये जाने वाले उन्माद को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में चौक-चौराहों पर की गयी जवानों की तैनाती काफी कारगर रही. इसके अलावा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बनायी गयी काली पूजा पंडाल में मां काली का पूजनोत्सव भी मनाया गया.पारंपरिक रूप में मनी दीवालीदीवाली के दिन एक तरफ जहां गिफ्टों के लेन देन सहित घर को रोशन करने की प्रथा में महानगरीय संस्कृति की झलक दिखी, वहीं दीपावली की परंपरा भी कायम रही. लोगों ने हुक्का-पाती जलाकर पूर्वजों सहित देवी-देवताओं की पूजा की. इसके अलावा लोगों ने घर के बड़े-बुजुर्गों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद भी लिया. साथ ही एक दूसरे के घर जाकर दीपावली की शुभकामना देने की परंपरा भी कायम रही. देर रात तक लोगों ने एक दूसरे के यहां जाकर मिठाइयां बांट कर व खिला कर एक दूसरे को बधाई दी. लगातार बनता रहा लड्डू दीपावली का पारंपरिक मिठाई लड्डू अधिकांश प्रतिष्ठित दुकानों पर दिन के बारह बजते ही समाप्त हो गया. जिससे ग्राहकों की परेशानी थोड़ी देर के लिए बढ गई थी. लेकिन इसक ेबाद लगातार शाम तकरीबन पांच बजे तक तैयार व ताजे लड्डू मिलने से लोगों को राहत मिली. इधर पटाखे की दुकान पर शाम तक भीड़ लगी रही. लोगों ने आतिशबाजी का जमकर लुत्फ उठाया.आवाज वाले पटाखे की अपेक्षा रोशनी वाले पटाखे की बिक्री अधिक रही. मंदिरों में भी रही भीड़ बुधवार की सुबह से ही जिले भर के काली मंदिरों सहित अन्य धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही. जिसमें महिला एवं युवतियों की संख्या ज्यादा दिखी. शहर के सबसे पुराने चांदनी चौक स्थित काली मंदिर में प्रबंध समिति के सदस्यों के द्वारा श्रद्धालुओं की पूजा के लिये विशेष प्रबंध किये गये थे. मंदिर में भक्तों के लिये प्रसाद वितरण की व्यवस्था कर प्रत्येक आगंतुकों को दी जाने की व्यवस्था की गयी थी.पूजा के दौरान पुरोहित पंडित मधुकांत झा, अनिल मिश्र, सदस्य जयप्रकाश शर्मा, मनोज तिवारी, दीपक, मनोज सिंह, आनंद शर्मा, पिंटू, बसंत, शंभू व अन्य के द्वारा पूजा व प्रसाद की व्यवस्था में लगे रहे. इधर रिफ्यूजी कॉलोनी चौक पर सदस्यों द्वारा भी प्रत्येक वर्ष की तरह प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही थी. जहां दोपहर में बटराहा, कृष्णा नगर, लक्ष्मीनाथ नगर सहित आसपास के अन्य मुहल्लों के लोगों की भीड़ दर्शन करने में जुटी हुई थी. रंगोली बनाना हो गया क्रेजइस दीपावली में लगभग सभी घरों में रंगोली देखने को मिली. घर के बच्चे खासकर लड़कियां रंगोली बनाने और अन्य को उसे दिखाने को लेकर काफी उत्साहित दिखी. नये नये डिजायन, रंग व फूलों की पंखुरियां से बनी रंगोली आकर्षण का केंद्र बनी भी रही. दीप के जलने के बाद रंगोली के बीच व किनारे में आकर्षक तरीके से दीप को सजा रंगोली को और भी सुंदर रूप दे दिया गया था. इसके अलावा कुछ घरों में मिट्टी के घरौंदे भी बनाये गये.फोटो- दीप 6 – सिमरी बख्तियारपुर में रंगीन झालरों से सजा मकानफोटो – दीप 7 -सबसे ज्यादा अनार से बच्चों ने उठाया लुत्फफोटो – दीप 8 – झालरों से सजी दुकानेंफोटो – दीप 9 व 10 – टब में पानी डाल अंदर व बाहर सजाया गया दीप बना आकर्षण का केंद्रफोटो – दीप 11 – झालरों से की गयी थी धार्मिक अभिव्यक्तिफोटो – दीप 12 व 13 – पूरे मनोयोग से रंगोली बनाता प्रियांशुफोटो – दीप 14 – बच्चों को अपनी निगरानी में आतिशबाजी कराते दंपत्तिफोटो – दीप 15 – न्यू कॉलोनी में आतिशबाजी का मजा उठाता नन्हा आरूष रंजनफोटो – दीप 16 – एक जगह जमा होकर आतिशबाजी करते बच्चेफोटो – दीप 17 – अपने प्रतिष्ठान में पूजा करते व्यवसायीफोटो – दीप 18 – बच्ची संग खुद भी आतिशबाजी का लुत्फ उठाती महिलाफोटो – दीप 20 – पटाखे जला कर खुश होता बच्चाफोटो – दीप 21 – रंगोली बनी रही आकर्षकण का केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें