13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक का आरोप राजनीति से प्रेरित : डॉ मेहता

विधायक का आरोप राजनीति से प्रेरित : डॉ मेहता कैप्सन: पत्रकारों से बातचीत करते डा मेहता व अन्यमेदिनीनगर. झारखंड संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि पांकी विधायक विदेश सिंह ने शौचालय निर्माण के मामले में गुरहा मुखिया शबा फिरदौश खां पर आरोप लगाया है, वह राजनीति से प्रेरित है. चुनाव […]

विधायक का आरोप राजनीति से प्रेरित : डॉ मेहता कैप्सन: पत्रकारों से बातचीत करते डा मेहता व अन्यमेदिनीनगर. झारखंड संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि पांकी विधायक विदेश सिंह ने शौचालय निर्माण के मामले में गुरहा मुखिया शबा फिरदौश खां पर आरोप लगाया है, वह राजनीति से प्रेरित है. चुनाव में जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है. डॉ मेहता होटल स्वागत में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. डॉ मेहता ने कहा कि गुरहा मुखिया शबा के पति इफ्तेखार अहमद खां उर्फ गुल खां द्वारा विधायक के खिलाफ निगरानी में आय से अधिक मामले में सबूत दिया है. कलमबंद रिपोर्ट कराया है. इसी मामले को दबाने के लिए बेबुनियाद व मनगढ़ंत आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करना चाहते हैं. डॉ मेहता ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए 10,000 का प्राक्कलन था, जिसमें पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से 4600 दिया गया था. 4500 मनरेगा से देना था और 900 लाभुक को श्रमदान के रूप में काम करना था. विभाग की ओर से दी गयी राशि लाभुकों को चेक के माध्यम से दिया गया, जिसका अनापति प्रमाण पत्र मुखिया के पास है. उन्होंने दो पंचायत को शौचालय के लिए नया योजना के तहत 12000 विभाग से मिला, जो गुरहा व धुमा गांव में 4200 पूर्ण हो गया है. पूर्व के शौचालय में मनरेगा से राशि नही मिली, जिसके कारण अधूरा पड़ा है. डॉ मेहता ने कहा कि तरहसी पंचायत में शौचालय निर्माण की जांच कराया जाये, ताकि सत्य का पता चल जायेगा. मौके पर मुखिया शबा फिरदौश खां, जलसहिया भारती देवी, पुनिता देवी, संगीता देवी खुर्शीदा बीबी, मुखिया पति गुल खां मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें