लीड ::11::: दीपावली पर दिखा उत्साह 12 गुम 8 व 9 में आतिशबाजी करते बच्चेप्रभात खबर टीम, गुमलागुमला जिले में उत्साह, उमंग व खुशी के साथ दीपावली पर्व मनाया गया. शहर के अलावा प्रखंड मुख्यालयों में पर्व की धूम रही. दीपावली पर समूचा शहर दुल्हन की तरह सजा हुआ था. चारों ओर केले के पौधे में जगमग दीये गुमला की सुंदरता बढ़ा रही थी. संध्या में विधिवत मां गणेश व लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा पंडालों व घरों में देर रात तक पूजनोत्सव का सिलसिला जारी रहा. पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था. बच्चों ने जम कर आतिशबाजी की. बच्चों के साथ सपरिवार महिलाएं भी सड़क पर उतर कर आतिशबाजी करते देखे गये. दीपों की जगमगाहट से समूचा घर आंगन रोशनमय रहा. मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. देर रात तक मुख्य पथों पर प्रकाश की जगमगाहट का सुंदर दृश्य रहा. भक्तिमय गीतों से समूचा शहर गूंजता रहा. गुमला के पालकोट रोड में शक्ति संघ मंदिर, लक्ष्मी मंदिर, मुरली बगीचा, कुम्हार मोड़, देवी मंदिर, पटेल चौक व काली मंदिर में पूजा पाठ किया गया. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा मां लक्ष्मी व गणेश भगवान की विशाल प्रतिमा स्थापित की गयी है.कई लखपति तो कई खाकपति बनेजुआ का खेल परवान पर रहा. पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न गली मुहल्लों व सार्वजनिक जगहों पर लोगों को जुआ खेलते देखा गया. बंद कमरें में कई जगहों पर लाखों का जुआ खेला गया. जहां रातों-रात कई लोग लखपति बन गये, तो कई खाकपति बन गये. बताया जाता है कि कई जगहों पर पांच से दस लाख रुपये का खेल हुआ है.प्रखंडों में दीपावली की धूम रहीशहर के अलावा प्रखंड मुख्यालयों में भी दीपावली की धूम रही. घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड में दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल रहा. आकर्षक विद्युत सज्जा के बीच जमकर आतिशबाजी की गयी. चैनपुर, डुमरी, जारी व रायडीह प्रखंड में दीपावली को लेकर हर जाति समुदाय के लोगों में उत्साह देखा गया. मां लक्ष्मी, भगवान गणेश व मां काली की पूजा अर्चना में देर रात तक श्रद्धालु लीन रहे. सिसई व भरनो में दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया. जम कर आतिशबाजी की गयी. पालकोट, बसिया व कामडारा में दीपों का त्योहार दीपावली को लेकर सर्वत्र उत्साह का माहौल रहा. पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
लीड ::11::: दीपावली पर दिखा उत्साह
लीड ::11::: दीपावली पर दिखा उत्साह 12 गुम 8 व 9 में आतिशबाजी करते बच्चेप्रभात खबर टीम, गुमलागुमला जिले में उत्साह, उमंग व खुशी के साथ दीपावली पर्व मनाया गया. शहर के अलावा प्रखंड मुख्यालयों में पर्व की धूम रही. दीपावली पर समूचा शहर दुल्हन की तरह सजा हुआ था. चारों ओर केले के पौधे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement