अमृतसर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लगातार दूसरे वर्ष सैनिकों के साथ दीपावली मनायी और कहा कि दुनिया उनके पराक्रम और चरित्र के कारण भारत को सम्मान की नजर से देखती है. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब ओआओपी के मुद्दे पर कई पूर्व सैनिक प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आज अमृतसर में खासा स्थित डोगराई युद्ध स्मारक गये और पुष्पांजलि अर्पित की. यह स्थान सबसे कठिन युद्ध स्थल के रूप में जाना जाता है जहां भारतीय सैनिकों ने 22 सितंबर 1965 को जीत प्राप्त की थी.
सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं यहां आपके साथ दीपावली मनाने आया हूं. यह अवसर पाने से मैं काफी खुश हूं.’ सैनिकों की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपके पराक्रम, समर्पण और सपनों के कारण पूरी दुनिया भारत को सम्मान की नजर से देखती है. यह केवल वर्दी के कारण नहीं बल्कि सशस्त्र बलों के चरित्र के कारण है.’