Advertisement
कपड़ा दुकान में चोरी के आरोप में तीन महिलाएं धरायीं, पीटा
दुकान मालकिन ने टी शर्ट का बंडल उठाते सीसीटीवी में देखा किया पुलिस के हवाले मुजफ्फरपुर : नगर थाना के सूतापट्टी स्थित एक रेडिमेड कपड़ा दुकानदार ने चोरी के आरोप में तीन महिलाओं को पकड़ा है. स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई भी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. सूतापट्टी […]
दुकान मालकिन ने टी शर्ट का बंडल उठाते सीसीटीवी में देखा
किया पुलिस के हवाले
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के सूतापट्टी स्थित एक रेडिमेड कपड़ा दुकानदार ने चोरी के आरोप में तीन महिलाओं को पकड़ा है. स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई भी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की.
सूतापट्टी स्थित रेडिमेड कपड़े की दुकान में तीन महिलाएं घुस गयीं. दुकान मालकिन मेनका चौधरी ने इन महिलाओं को एक टी शर्ट का बंडल उठाते सीसीटीवी कैमरे में देख लिया. मेनका के शोर मचाने पर दुकान के स्टाफ व स्थानीय लोगों ने उन तीनों महिलाओं को पकड़ लिया. महिला की पिटाई भी हुई.
जानकारी होते ही पुलिस नाका पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक पीएन सिंह ने वहां पहुंच कर आरोपित महिलाओं को हिरासत में लिया. पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम सरिता, निर्मला व प्रियंका व घर समस्तीपुर बताया है.
पुलिस द्वारा आमलोगों के सामने ही ली गयी तलाशी में आरोपित महिलाओं के पास से टी शर्ट का बंडल नहीं मिला. दुकानदार मेनका चौधरी ने भी पुलिस से कोई लिखित शिकायत नहीं की है. पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement