नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा में मंगलवार को शीर्ष स्तर पर भी अंतर्कलह खुलकर सामने आ गयी. लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार और यशवंत सिन्हा जैसे वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के खिलाफ असंतोष का बिगुल फूंक डाला. बयान में कहा गया है
कि पिछले एक साल में पार्टी कमजोर हुई है और उसे कुछ मुट्ठीभर लोगों के अनुसार चलने पर मजबूर किया जा रहा है. बयान के जिरये बिहार की हार की संपूर्ण समीक्षा की मांग उठाई गयी है. बयान के अनुसार, ‘सबसे हालिया हार का मुख्य कारण पिछले एक साल में पार्टी का कमजोर होना है.’