सिलाव : प्रखंड के बड़गांव सूर्य मंदिर तालाब छठ घाट पर अर्घ देने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए चार दिनों तक मेडिकल टीम निरंतर काम करती रहेगी. यह टीम 15 से 18 नवंबर तक वहां पर प्रतिनियुक्ति रहेगी. टीम में तीन डॉक्टर शामिल किये गये हैं. प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करें और लोगों को जरूरत के अनुसार चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायें.
प्रतिनियुक्त चिकित्सा दल को आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध करायी गयी हैं. साथ चिकित्सीय उपकरण से लैस किये गये हैं. सिविल सर्जन डा. सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि बड़गांव छठ घाट पर पैनी नजर रखें. ताकि प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम सही रूप से काम कर सके और लोगों को जरूरत के अनुसार सेवा उपलब्ध करा सके.