सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवर्षा बाजार में बीते दो रातों से अज्ञात चोरों ने आधे दर्जन से अधिक दुकानों में हजारों रुपये नगदी तथा अन्य सामानों की चोरी कर हड़कंप मचा दिया है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात मनौरी चौक स्थित देसी व अंग्रेजी शराब की दो दुकानों के चदरे की छत काटकर हजारों रुपये नगद तथा शराब की बोतलें चुरा ली.
वहीं सोनवर्षा बस स्टैंड के करीब स्थित विदेशी शराब की दुकान का ग्रिल काटकर गल्ले में रखा नगद राशि, जेपी चौक स्थित विजय मोबाइल दुकान व आरजू जेनरल स्टोर के चदरे की छत काटकर गल्ले में रखी नगद राशि व कुछ सामानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी.
वहीं बीते रविवार की रात स्थानीय बाजार स्थित देहद चौक के करीब स्थित एक तेल मील तथा इलेक्ट्रानिक्स मोबाइल दुकान के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर एक डेल कंपनी का लैपटॉप, एक साउंड मिस्चर मशीन, एक माइक, एक कंटर सरसों तेल, दो मोबाइल तथा गल्ले में रख दो हजार नगद राशि की चोरी कर ली गयी. एकाएक चोरी की इन घटनाओं से स्थानीय बाजार वासी सहमे हुए हैं.