7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट सफाई की मांग

चकाई : आस्था का महापर्व छठ के नजदीक आने को लेकर लोगों को छठ घाट व तालाब की सफाई की चिंता होने लगी है़ बताते चलें कि प्रखंड मुख्यालय स्थित नावा आहर की सफाई प्रशासनिक स्तर से नहीं होते देख क्षेत्र के लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं.लोग बताते हैं उक्त आहर में ही छठ […]

चकाई : आस्था का महापर्व छठ के नजदीक आने को लेकर लोगों को छठ घाट व तालाब की सफाई की चिंता होने लगी है़ बताते चलें कि प्रखंड मुख्यालय स्थित नावा आहर की सफाई प्रशासनिक स्तर से नहीं होते देख क्षेत्र के लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं.लोग बताते हैं उक्त आहर में ही छठ पर्व के अवसर पर पूजा करने के लिए जमा होते हैं.लेकिन वर्तमान में तालाब में जलकुंभी तथा चारों और गंदगी का अंबार लगा हुआ है़

छठ पूजा समिती चकाई बाजार के सदस्य कन्हाई लाल गुप्ता, मुन्ना साह, बजरंगी साह, श्रवन केशरी, रामकिशुन लहेरी, टुनटुन केशरी अदि ने चकाई बीडीओं से छठ पर्व को देखते हुए अविलंब घाट तथा सफाई की मांग की है़ इस सबंध में पूछे जाने पर चकाई बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि दीपावली खत्म होते ही प्रखंड के सभी छठ घाट का निरीक्षण कर साफ- सफाई कार्य करवाया जायेगा.

आग से बचाव की तैयारी
पटाखा व दीप से लगने वाली आग से बचाव के लिए घर के बड़े लोग जागरूक रहें. अतिशबाजी करते वक्त बच्चों के साथ रहे. तेज आवाज वाला पटाखा दूर से ही जलायें. इसके अलावा अनार को जमीन पर रख कर ही जलायें.
हाथ में लेकर करतब दिखाना खतरनाक हो सकता है. इसके अलावा घर के निश्चित जगह पर बालू व बाल्टी में पानी व बरनॉल अवश्य रखें. इसके अलावा घरों में आग की चिंगारी से फैलने वाली आग को रोकने के लिए अग्निशामक विभाग को 06478- 223310 पर फोन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें