7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस पर किया पथराव

मुंगेर : नौवागढ़ी बारिस टोला निवासी संजय कुमार महतो की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को नौवागढ़ी काली स्थान के समीप जाम कर दिया और टायर जला कर आगजनी की. उग्र लोगों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले. इतना ही नहीं जाम हटाने पहुंची पुलिस ने जब बल प्रयोग […]

मुंगेर : नौवागढ़ी बारिस टोला निवासी संजय कुमार महतो की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को नौवागढ़ी काली स्थान के समीप जाम कर दिया और टायर जला कर आगजनी की. उग्र लोगों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले. इतना ही नहीं जाम हटाने पहुंची पुलिस ने जब बल प्रयोग करने का प्रयास किया तो ग्रामीण उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव कर उसे खदेड़ दिया. हालांकि पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी हरिश्चंद महतो को गिरफ्तार कर लिया है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि संजय कुमार महतो घर से नौवागढ़ी बाजार जा रहा था. जब वह चुड़ा मिल के पास पहुंचा तो घात लगाये अपराधियों ने उसके मुंह एवं सर में तीन गोली मार कर हत्या कर दी. उसी दौरान नयारामनगर थाना पुलिस गश्ती के दौरान वहां पहुंची और संजय को तत्काल इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा मृत युवक को अस्पताल भेज कर लोगों को भ्रम में रखा गया.

जबकि मृतक के परिजनों को इसकी सूचना पहले देनी चाहिए. आक्रोशित लोगों ने एनएच 80 को जाम कर दिया. साथ ही मस्जिद मोड़ एवं सीताकुंड जाने वाले मार्ग पर बोल्डर रखकर सभी मार्गों को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर मुफस्सिल, नया रामनगर, सफियाबाद, बरियारपुर, जमालपुर सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस के सामने ही आक्रोशित लोगों ने मस्जिद मोड़ के समीप दो ट्रक का शीशा तोड़ डाला. जबकि सड़क पर कई जगहों पर टायर जला कर प्रदर्शन किया.

जब पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाने का प्रयास किया तो उग्र भीड़ पुलिस के साथ धक्का मुक्की की और पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके कारण पुलिस को शांत होना पड़ा. समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं टूट पायी थी. कहते हैं पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के मुख्य अभियुक्त हरिश्चंद्र कुमार को गिरफ्तार कर किया है.

जबकि अन्य हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. -दीपावली के पूर्व संध्या पर हत्या से दहशत मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी में संजय कुमार महतो एवं शामपुर थाना क्षेत्र के धपरी मोड़ में पान दुकानदार शंकर सिंह की हत्या के बाद लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है.

जबकि रक्तरंजित दीपावली की संभावना काफी बढ़ गयी है. मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने बीच सड़क पर ही दोनों युवकों को गोली मार कर हत्या कर दिया. जिससे अपराधियों का खौफ जनता पर दिखने लगा है. लोगों का मानना है कि अपराधी दीपावली एवं काली पूजा लोगों के साथ कुछ भी कर सकते है. दोनों युवकों की हत्या में एक बात समानता है कि दोनों कुंवारे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें