22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 नंबर सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार

14 नंबर सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वारएक वर्ष से हो रहा है निर्माण, नहीं हो पाया है पूरागोगरी. क्षेत्र के 14 नंबर सड़क के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही व अनियमितता से आम जन परेशान हैं. एक तरफ जहां निर्माण कार्य में अनियमितता से सड़क की गुणवत्ता दावं पर लगी है. वही संवेदक […]

14 नंबर सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वारएक वर्ष से हो रहा है निर्माण, नहीं हो पाया है पूरागोगरी. क्षेत्र के 14 नंबर सड़क के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही व अनियमितता से आम जन परेशान हैं. एक तरफ जहां निर्माण कार्य में अनियमितता से सड़क की गुणवत्ता दावं पर लगी है. वही संवेदक की लापरवाही से लोगों को उक्त सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. उक्त पथ जमालपुर, गोगरी, परबत्ता आदि क्षेत्र के लोगों के आम मार्ग होने के साथ-साथ नारायणपुर-भागलपुर जाने का भी मुख्य मार्ग है. बताते चलें उक्त सड़क का निर्माण एक वर्ष से चल रहा है. लेकिन अब तक निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है. वर्तमान में दीनाचकला के पास तेहाय, झंझरा आदि जगहों पर निर्माण कार्य नहीं होने तथा उक्त स्थलों पर गिट्टी बिछा कर छोड़े जाने से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.कहते हैं एसडीओ एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर वे विभाग से जानकारी लेने के बाद ही कुछ भी बता सकते हैं. जहां तक अनियमितता की बात है वे इसकी जानकरी लेने के साथ जांच भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें