विधायक डॉ मेवालाल ने किया रोड शो तारापुर/संग्रामपुर , तारापुर के नव निर्वाचित विधायक डॉ मेवालाल चौधरी ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया. खुली जीप पर वे पूरे क्षेत्र का भ्रमण किये और लोगों का अभिवादन किया. उनका काफिला कमरगामा, रणगांव, गाजीपुर, तारापुर, धौनी, बिहमा, देवगांव, मोधोडीह, गनैली, रामपुर सहित अन्य गांव पहुंचा. जहां जीत के लिए लिए जनता का धन्यवाद किया. संग्रामपुर में भी उन्होंने रोड शो किया. हर जगह कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया. संग्रामपुर प्रखंड सीमा में प्रवेश कर तीन माइल से दुरमट्टा होते हुए करीब 2 दर्जन गांवों का दौरा किया. ———————–तारापुर में कई दुकानों से चोरी तारापुर : सोमवार की देर शाम तारापुर बाजार में तीन दुकान में चोरी की घटना घटित हुई. अर्पणा इलेक्ट्रॉनिक दुकान से एक एलसीडी टीवी की चोरी कर लिया गया वहीं केशरी हार्डवेयर दुकान से एक पानी का मोटर एवं एक श्रृंगार दुकान से हजारों रुपये के श्रृंगार प्रसाधन की चोरी चोरों ने कर ली. तारापुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि अबतक एक भी दुकानदारों द्वारा चोरी का मामला दर्ज नहीं कराया गया है. ———————-पेंशनर समाज की बैठक तारापुर : बिहार पेंशनर समाज के अनुमंडल शाखा तारापुर की बैठक मंगलवार को रामकृपाल सिहं की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि संग्रामपुर के प्रखंड सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह ने गठबंधन की मजबूती पर बल दिया. बैठक में महागठबंधन की जीत पर नीतीश, लालू एवं सोनिया गांधी को बधाई दी और कहा कि पेंशनर समाज की समस्याओं को दूर करने की दिशा में सरकार कार्य करेगी. बैठक में पेंशन समाज के कार्यसमिति सदस्य स्व. अधिक लाल सिंह , परमेश्वर राजहंस एवं परमानंद उपाध्याय के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर दिनेश्वर प्रसाद सिंह, उमेश गोप, नरेश प्रसाद सिंह, सुरेश मिश्र मौजूद थे. ———————दुकानों से हुई बरतन की चोरी संग्रामपुर : धनतेरस के दिन चोरों ने भी जमकर कलाबाजी दिखायी. ग्राहकों की भीड़ का चोरों की मंडली ने जमकर लाभ उठाया. संग्रामपुर बाजार के वर्तन व्यवसायी मुन्ना शर्मा एवं नीतेश कुमार ने बताया कि शाम में इस तरह से वर्तन चोर झुंड बनाकर आते थे कि दुकानदार से दाम मोल में उलझाकर कीमती वर्तन जैसे पीतल सूप, पीतल कढ़ाई एवं प्रेशर कुकर लेकर एक महिला गायब हो जाती थी. इसका एहसास बिक्री के बाद दुकानदारों को बाद में समान मिलाने के क्रम में हुआ. दुकानदार मुन्ना ने बताया कि उसके दुकान से लगभग 5 हजार के वर्तन की चोरी दो घंटे में चोरों ने कर लिया.
विधायक डॉ मेवालाल ने किया रोड शो
विधायक डॉ मेवालाल ने किया रोड शो तारापुर/संग्रामपुर , तारापुर के नव निर्वाचित विधायक डॉ मेवालाल चौधरी ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया. खुली जीप पर वे पूरे क्षेत्र का भ्रमण किये और लोगों का अभिवादन किया. उनका काफिला कमरगामा, रणगांव, गाजीपुर, तारापुर, धौनी, बिहमा, देवगांव, मोधोडीह, गनैली, रामपुर सहित अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement