काली पूजा को लेकर पूजा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में काली पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर मां काली के मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ एकत्रित होती है. काली पूजा के दिन लोग स्नान ध्यान कर काली मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाते है. इस दिन मन्नत के अनुसार लोग मंदिरों में बलि देने की प्रथा भी है.
शहर के बिनोदपुर स्थित बड़ी काली मंदिर में काली पूजा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ एकत्रित होती है. कहा जाता है कि इस मंदिर में आने से सभी की मुराद पूरी होती है. इसलिए काली पूजा के दिन विशेषकर इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ सी उमड़ पड़ती है. तीनगछिया स्थित काली मंदिर में लगता है मेलातीनगछिया स्थित काली मंदिर में काली पूजा में मेला भी लगता है.
इस मंदिर में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की मुराद पूरी होती है. मन्नत पूरी होने पर भक्त अपने अनुसार खीर का भोग प्रत्येक मंगलवार को या फिर बलि भी चढ़ाते हैं. तीनगछिया स्थित काली मंदिर परिसर में मेला भी लगता है जहां पूजा के दिन मंदिर में आये लोग मेला का भी आनंद उठाते है.
प्राणुपर बुधनगर मंदिर की भी है विशेषताप्राणपुर के बुधनगर स्थित काली मंदिर की भी काफी विशेषता है. कटिहार शहरी क्षेत्रों से बुधनगर काली मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना करते है.
बुधनगर काली मंदिर में चावल व के ला का भोग मां को चढ़ाया जाता है. पुजारी विधि व मंत्रोच्चारण के साथ एक साथ पूरे परिवार के लोगों को शामिल कर उसके भोग को मां की जीभ में रखते हैं.