पूजा कमेटियों को प्रशासन ने किया सम्मानित मेदिनीनगर. शहर थाना में मंगलवार की शाम दीपावली व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अरुण एक्का व संचालन दुर्गा जौहरी ने किया. बैठक में दीपावली व छठ शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में दुर्गा पूजा कमेटियों को भी प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया गया. इसमें सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल के साथ-साथ पूजा के दौरान अनुशासन व बेहतर प्रस्तुती करने वाले कमेटियों को प्रशासन द्वारा सम्मान दिया गया. जिन पूजा कमेटियों को पुरस्कार मिला, उसमें बेहतर पूजा पंडाल के लिए प्रथम बिजली कॉलोनी की मां शेरावाली क्लब, दूसरा कॉलेज गेट के मां जगदंबा क्लब व तीसरा पुरस्कार बैरिया के जीनियस क्लब को दिया गया. इसके अलावा एक बेहतर सोच के तहत पूजा पंडाल को रूप देने के लिए साहित्य समाज के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति को प्रथम पुरस्कार दिया गया. इस समिति द्वारा मॉडल विलेज की प्रस्तुति की गयी थी. पंडाल के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया था कि कैसे गांव को सुव्यवस्थित किया जा सकता है. दूसरा पुरस्कार जनता सेवक संघ, अनुशासन के लिए प्रथम पुरस्कार बंगीय दुर्गा बाडी, दूसरा मां भागवति श्री सर्वेश्वरी आश्रम रोड, तृतीय पुरस्कार सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हाउसिंग कॉलोनी को दिया गया. मूर्ति विसर्जन में प्रथम ठाकुरबाड़ी रेड़मा, दूसरा जयभवानी संघ, तीसरा किशोर समाज, बेहतर प्रतिमा के लिए प्रथम जय भवानी संघ, दूसरा जय दुर्गे संघ, तीसरा ललितनारायण मंदिर नावाटोली को पुरस्कार दिया गया. मौके पर एडीएम लालचंद डाडेल ने कहा कि इस तरह से एक बेहतर वातावरण तैयार होता है. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार ने कहा कि पूजा कमेटी और सभी लोगों के सहयोग से पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस मौके पर शहर थाना प्रभारी एसके मालवीय, सदर सोहराब अली, भाजपा के जिला महामंत्री विजय ओझा, अशोक साहनी, अमिताभ मिश्रा, कलाम खान, परशुराम ओझा, अरुण अग्रवाल, दीपू चौरसिया सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पूजा कमेटियों को प्रशासन ने किया सम्मानित
पूजा कमेटियों को प्रशासन ने किया सम्मानित मेदिनीनगर. शहर थाना में मंगलवार की शाम दीपावली व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अरुण एक्का व संचालन दुर्गा जौहरी ने किया. बैठक में दीपावली व छठ शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement