11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी छठ घाटों पर बनेगा सुरक्षा घेरा

सभी छठ घाटों पर बनेगा सुरक्षा घेराछठ व्रत को लेकर प्रशासन ने तेज की तैयारी नाव से पेट्रोलिंग करेंगे गोताखोर छपरा (सारण) : लोकआस्था के महापर्व छठ व्रत के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी प्रशासन के तेज कर दी है. गंगा नदी के छठ घाटों का पुलिस प्रशासन के द्वारा निरीक्षण […]

सभी छठ घाटों पर बनेगा सुरक्षा घेराछठ व्रत को लेकर प्रशासन ने तेज की तैयारी नाव से पेट्रोलिंग करेंगे गोताखोर

छपरा (सारण) : लोकआस्था के महापर्व छठ व्रत के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी प्रशासन के तेज कर दी है. गंगा नदी के छठ घाटों का पुलिस प्रशासन के द्वारा निरीक्षण कर तैयारियों को तेज कर दिया गया है. सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, बीडीओ विनोद आनंद, डोरीगंज थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, मुखिया रमेश प्रसाद यादव ने नाव से विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.

अधिकारियों ने मंगलवार को तिवारी घाट, दरियावगंज घाट, बंगाली बाबा घाट, डोरीगंज घाट, जहाज खाट, महुआ घट, सिंगही घाट, रहरिया घाट समेत दर्जनाधिक घाटों का निरीक्षण किया.

अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी घाओं से बालू हटाने का निर्देश दिया गया है और घाट पर से बालू हटाया जा रहा है. घाटों की सफाई तथा मरम्मत का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि व्रतधारियों की सहूलियत के लिए प्रकाश का प्रबंध रहेगा. इसके लिए सभी घाटों पर विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा भी तैयारी की जा रही है.

सभी घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था रहेगी तथा मोटरचालित नावों पर गोताखोर तैनात किये जायेंगे. खतरनाक घाटों को चिह्नित किया जा रहा है. व्रतधारियों तथा स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए बांस-बल्ला से नदी में सुरक्षा घेरा बनाया जा रहा है. सभी घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों को तैनात किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें