13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादी रम्सि में कैसे हुआ भरती, जांच करने पहुंची पुलिस

उग्रवादी रिम्स में कैसे हुआ भरती, जांच करने पहुंची पुलिस पीएलएफआइ सुप्रिमो दिनेश गोप का सहयोगी है उग्रवादी फिरोजसंवाददाता, रांची पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी उग्रवादी फिरोज अंसारी के भरती होने के बाद बरियातू पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गयी, इसकी जांच के लिए बरियातू इंस्पेक्टर टीएन सिंह मंगलवार को रिम्स पहुंचे़ उन्होंने […]

उग्रवादी रिम्स में कैसे हुआ भरती, जांच करने पहुंची पुलिस पीएलएफआइ सुप्रिमो दिनेश गोप का सहयोगी है उग्रवादी फिरोजसंवाददाता, रांची पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी उग्रवादी फिरोज अंसारी के भरती होने के बाद बरियातू पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गयी, इसकी जांच के लिए बरियातू इंस्पेक्टर टीएन सिंह मंगलवार को रिम्स पहुंचे़ उन्होंने चिकित्सकों से बात की़ ज्ञात हो कि पांच नंवबर की रात गोली लगने के बाद से ही फिरोज अंसारी वहां भरती है, लेकिन रिम्स प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गयी़ पुलिस को नौ नंवबर को उसके बारे में सूचना दी गयी़ वर्तमान में पुलिस की सुरक्षा में उग्रवादी का इलाज चल रहा है़ गौरतलब है कि पांच नवंबर को तुपुदाना के टुंगरी में हुई मुठभेड़ में फिरोज अंसारी जख्मी हो गया था. वह दिनेश गोप के लिए लेवी वसूलने का काम करता था़ उस दिन भी वह सहयोगियों के साथ लेवी लेेने के लिए तुपुदाना आया था़ इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने उग्रवादियों की घेराबंदी की थी. इस दौरान उग्रवादियों ने फायरिंग की थी. जवाबी कार्रवाई में उग्रवादी वहां से भाग निकले थे. हटिया एएसपी के अनुसार फायरिंग के दौरान फिरोज से उनका सामना हुआ था, इसलिए उसे पहचानने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी़ फिरोज के पेट में लगी है गोली फिरोज के पेट में गाेली लगी है़ उसे ट्रामा सेंटर में डॉ विनोद कुुमार की यूनिट में भरती कराया गया है़ जिस दिन वह भरती हुआ था, उसी दिन आॅपरेशन कर उसके पेट से गाेली निकाल दी गयी थी़ अभी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ इधर, बरियातू थाना प्रभारी का कहना है कि उसके भरती होने की पीआइआर(पुलिस इनफॉरेमेशन रिपोर्ट) स्लिप हमें नहीं भेजी गयी थी़ मंगलवार को दिन के 1़ 45 बजे पीआइआर जारी की गयी. कोट::::::::::’ फिरोज बोलने की स्थिति में नहीं है. ठीक होते ही उससे तुपुदाना पुलिस पूछताछ करेगी़ पूछताछ में उससे कई बिंदुओं पर सवाल किये जायेंगे. जया राय, सिटी एसपी’ पुलिस इनफॉरमोशन रिपोर्ट स्लिप देने कर्मचारी रिम्स के पुलिस शिविर में गया था, लेकिन वहां रिसीव नहीं किया गया. वह कर्मचारी छुट्टी में है. उसके आने के बाद मामला साफ हो जायेगा़ डॉ एस के चौधरी , अधीक्षक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें