भू-विवाद में बच्चे की गला दबा कर हत्याउदाकिशुनगंज के आनंदपुरा गांव की घटनामंगलवार को मिला बच्चे का शव शव मिलने से गांव में छा गयी मायूसीमामले में पुलिस कर रही छानबीन प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) स्थानीय थाना क्षेत्र के आनंदपुरा गांव में सोमवार शाम को भूमि विवाद को लेकर रमेश यादव के पांच वर्षीय पुत्र रणविजय कुमार की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मंगलवार सुबह मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. इसके बाद थानाध्यक्ष केबी सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. एक महिला सहित तीन लोगों पर मामला दर्जथानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि घटना भूमि-विवाद को लेकर घटी है. मृत रणविजय के पिता रमेश यादव पंजाब में मजदूरी करने गये हैं. उसकी मां मीना देवी के बयान पर एक महिला समेत तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्त बौकू यादव से तीन कट्ठा जमीन को लेकर रमेश का विवाद विगत चार-पांच वर्षों से था. दरअसल खोखा झा से रमेश ने तीन कट्ठा जमीन खरीद कर अपना घर बनाया है. किंतु बौकू यादव उस जमीन को जबरन कब्जा करना चाहता था. इसी बात को लेकर सोमवार की शाम रणविजय को बहियार ले जा कर गला दबा कर हत्या कर दी. शव को भागवत यादव के खेत के बगल में रखे धान के पुआल के बोझे के पास रख दिया. रात में की गयी काफी खोजबीनरात में पुत्र के घर नहीं आने पर मीणा देवी ने काफी खोजबीन की. मंगलवार के सुबह जब गांव के कुछ लोग बहियार निकले, तो बच्चे का शव देखा. शोर करने पर मीणा देवी वहां पहुंची, तो बेटा को मृत अवस्था में पाया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. शव को अपने कब्जे में ले कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बौकू यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. मृत रणविजय की मां मीणा देवी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय यादव नगर में रसोइया का काम करती हैं. घटना को लेकर पूरा गांव गमगीन है. सुबह से रणविजय के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा है.
BREAKING NEWS
भू-विवाद में बच्चे की गला दबा कर हत्या
भू-विवाद में बच्चे की गला दबा कर हत्याउदाकिशुनगंज के आनंदपुरा गांव की घटनामंगलवार को मिला बच्चे का शव शव मिलने से गांव में छा गयी मायूसीमामले में पुलिस कर रही छानबीन प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) स्थानीय थाना क्षेत्र के आनंदपुरा गांव में सोमवार शाम को भूमि विवाद को लेकर रमेश यादव के पांच वर्षीय पुत्र रणविजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement