10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमों की अनदेखी कर बेचे जा रहे पटाखे

नियमों की अनदेखी कर बेचे जा रहे पटाखे पांच दर्जन से अधिक दुकानों हो रही खुलेआम बिक्री फोटो-12प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयदीपावली के मौके पर जम कर पटाखों की बिक्री हो रही है़ शहर में पांच दर्जन से अधिक दुकानों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है. प्रशासन की ओर से लाइसेंस नहीं मिलने के […]

नियमों की अनदेखी कर बेचे जा रहे पटाखे पांच दर्जन से अधिक दुकानों हो रही खुलेआम बिक्री फोटो-12प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयदीपावली के मौके पर जम कर पटाखों की बिक्री हो रही है़ शहर में पांच दर्जन से अधिक दुकानों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है. प्रशासन की ओर से लाइसेंस नहीं मिलने के बाद भी कई अस्थायी दुकानें चल रही है. यहां ऊंची आवाज वाले पटाखें भी बेचे जा रहे है़ं घनी आबादी में खुले आम पटाखों की बिक्री के दौरान थोड़ी सी लापरवाही से घटना हो सकती है. ऐसे तो प्रशासन की ओर से मंगलवार को कई दुकानों की जांच की गयी़ इसके बाद भी अस्थायी रूप से खुले दुकान नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. असावधानी के कारण दीपावली की खुशियां कहीं गम में न बदल जाये. इसका भी ख्याल रखा जाना चाहिये. आतिशबाजी करने के दौरान पानी से भरे बाल्टी व बालू से भरे बाल्टी को साथ में रखे़ं आतिशबाजी के दौरान आगजनी की घटना होने पर फौरन पानी और बालू का इस्तेमाल करें. पटाखे छोड़ने के दौरान हाथ जलने पर पानी भरे बाल्टी में हाथ डूबो दे़ पानी से राहत मिलने के बाद जले स्थान पर एंटीसेप्टिक क्रीम का इस्तेमाल करें. नाइलॉन कपड़े पहन कर कभी भी आतिशबाजी नहीं करें. आतिशबाजी के दौरान भीषण आगजनी होने पर फायर स्टेशन 06324-212586 पर अवश्य सूचना दें. शाम छह बजे से रात साढ़े 10 बजे तक ही आतिशबाजी करें. दीपावली के मौके पर बच्चों के आतिशबाजी के दौरान अभिभावक भी ध्यान रखें. रॉकेट व ऊंची आवास वाले पटाखों के छोड़ने पर अभिभावक भी सतर्कता बरतें. बढ़ती गयी पटाखों की कीमतदीपावली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आता गया़ पटाखों की कीमतों में भी उछाल होते गया़ मंगलवार की सुबह तक बिकने वाले मुर्गा छाप पटाखे शाम तक मुर्गे की आवाज में ऊंची कीमत में बांग देता नजर आया़ शिवकाशी से इस बार मुर्गा छाप, बाख छाप, कोयल छाप सभी पटाखें मंगाये गये है़ं स्थानीय स्तर पर भी निर्मित पटाखों की बिक्री भी काफी हो रही है़ बच्चों के बीच पटाखों की खरीदारी करने को लेकर काफी उत्साह देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें