22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूड इंस्पेक्टर ने मारा छापा, सिंथेटिक खोआ जब्त

दरभंगा : दीपावली व छठ पर बाजार में उतरे सिंथेटिक व मिलावटी खोआ के गुप्त सूचना पर मंगलवार को फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार ने छापेमारी की. करीब आधा दर्जन दुकानों से सामान के सैंपल जब्त किये. इस दौरान डेढ़ क्विंटल सिंथेटिक खोआ भी जब्त कर लिया. इससे मिलावटी सामान बेचने वालों में हड़कंप मच गया […]

दरभंगा : दीपावली व छठ पर बाजार में उतरे सिंथेटिक व मिलावटी खोआ के गुप्त सूचना पर मंगलवार को फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार ने छापेमारी की. करीब आधा दर्जन दुकानों से सामान के सैंपल जब्त किये. इस दौरान डेढ़ क्विंटल सिंथेटिक खोआ भी जब्त कर लिया. इससे मिलावटी सामान बेचने वालों में हड़कंप मच गया है.

उल्लेखनीय है कि इस त्योहार के मौके पर उपहार स्वरूप मिठाई देने तथा आगंतुकों को खिलाने की परंपरा के कारण इसकी बिक्री खूब होती है. इसका बेजा लाभ उठाने की कोशिश में कारोबारी जुट जाते हैं. अचानक खोआ के बढ़े डिमांड को देखते हुए धड़ल्ले से सिंथेटिक खोआ व मिलावटी सोनपापड़ी, बुनियां दाना, डोडा बर्फी, पेड़ा आदि का कारोबार चालू हो जाता है. इस वर्ष फूड इंस्पेक्टर ने इसपर नकेल कसने के लिए दीपावली से ठीक एक दिन पूर्व छापा मारा.

सबसे अच्छी बात यह रही कि यह छापेमारी इस कारोबार के केंद्र कटहलबाड़ी क्षेत्र में की. जानकारी के मुताबिक श्री कुमार ने आकाशवाणी दरभंगा केंद्र के समीप प्रीति खोआ भंडार से डेढ़ क्विंटल सिंथेटिक खोआ, बुनिया दाना, डोडा बर्फी, सोनपापड़ी आदि जब्त किया. इसके बाद वे कटहलबाड़ी पहुंचे.

यहां महाराज जेनरल स्टोर, श्रीराज खोआ भंडार सहित लगभग आधा दर्जन दुकानों से सैंपल उठाया. उन्होंने बताया कि इन सभी की जांच की जायेगी. जांच में मिलावट पाये जाने पर सभी पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें