क्विज व निबंध प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं लिया भागफोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं प्रतिनिधि, मुंगेर मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर मंगलवार को परवाज ट्रस्ट के तत्वावधान में क्विज, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता मो. इरफान राजा ने की. जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ कुरान की तिलावत से किया गया. क्विज प्रतियोगिता में जैनव, मुस्कान परवीन जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं द्वितीय स्थान पर स्वीटी परवीन, परहीन व नेहा कुमारी तथा तृतीय स्थान पर साविका, मो. रजा, मो. अब्दुल रहमान रहे. निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सौरभ कुमार व आरफीन, द्वितीय स्थान पर लवली कुमारी व तृतीय स्थान पर कोमल कुमारी रही. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मो. हारुण रशीद ने कहा कि मौलाना अब्दुल कलाम आजाद विज्ञान के जानकार के साथ ही अरबी, फारसी, अंगरेजी के विद्वान थे. मो. इरफान रजा ने कहा कि मौलाना आजाद उस चमकते हुए सितारे के मानिंद थे जिनका जन्म सदी में एक बार होता है. वे पहले सार्वभौमिक प्राथमिक शिक्षा एवं 14 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा की वकालत की थी. बालिका शिक्षा व व्यावसायिक शिक्षा के सुधार के लिए उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा. सरफराज आलम ने कहा कि वे आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे जिन्होंने भारत को औद्योगिक क्षेत्र में काफी मजबूत किया. मौके पर शिक्षक मो. इमरान, मो. आमिर, सैयद अजाज, अनवर वकील, मुकेश कुमार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
क्विज व निबंध प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं लिया भाग
क्विज व निबंध प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं लिया भागफोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं प्रतिनिधि, मुंगेर मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर मंगलवार को परवाज ट्रस्ट के तत्वावधान में क्विज, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता मो. इरफान राजा ने की. जिसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement