मुखिया के 210 व वार्ड के 362 ने किया नामांकन 10 नवंबरफोटो संख्या- 18, 19, 20 व 21 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-अमड़ापाड़ा में अपने प्रत्याशियों के साथ नामांकन करने पहुंची मुखिया प्रत्याशी दीपा मालतो, पाकुडि़या में नामांकन करने पहुंचे तबिता हेम्ब्रम, करूणा हेम्ब्रम, जयकिंता मरांडी प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ा/पाकुड़िया/लिट्टीपाड़ात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी ढोल नगाड़े के साथ नामांकन करने पहुंचे. मंगलवार को 47 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिसमें दीपा मालतो, बरसन हेम्ब्रम एवं सोनोली हांसदा, अनिता किस्कू, इंदु कुमारी, प्रेमा मुर्मू, अनिल पहाड़िया, संचेता मरांडी सहित अन्य शाामिल हैं. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 54 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को मुखिया पद के लिए 81 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिसमें महिला 40 व पुरुष 41 शामिल हैं. जिसमें करुण हेम्ब्रम, तबिता हेम्ब्रम, जयकिंता मरांडी, पार्वती हेम्ब्रम आदि शामिल हैं. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए 166 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को मुखिया पद के लिए 82 जिसमें महिला 46 व पुरुष 36 प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए 142 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
BREAKING NEWS
?????? ?? 210 ? ????? ?? 362 ?? ???? ???????
मुखिया के 210 व वार्ड के 362 ने किया नामांकन 10 नवंबरफोटो संख्या- 18, 19, 20 व 21 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-अमड़ापाड़ा में अपने प्रत्याशियों के साथ नामांकन करने पहुंची मुखिया प्रत्याशी दीपा मालतो, पाकुडि़या में नामांकन करने पहुंचे तबिता हेम्ब्रम, करूणा हेम्ब्रम, जयकिंता मरांडी प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ा/पाकुड़िया/लिट्टीपाड़ात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी ढोल नगाड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement