72 गांवों का होगा चहुमुंखी विकास अनुसूचित जनजाति विकास योजना के तहत डीसी ने पदाधिकारियों संग की बैठकशिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को दिया जायेगा प्रशिक्षणमिलेगी सहायता राशिफोटो नं0 10 एसबीजी 12हैकैप्सन-मंगलवार को बैठक करते डीसी व विधायकगणसंवाददाता, साहिबगंज जिले के 72 गांवों में अनुसूचित जनजाति विकास योजना के तहत चहुंमुखी विकास किया जायेगा. ये बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने विकास भवन सभागार में मंगलवार को विधायक व अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इस योजना पर लगातार नजर है. उन्होंने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर प्रत्येक गांव में एसएसजी ग्रुप बनाकर प्रशिक्षण देकर एक लाख रुपये तक की सहायता दी जायेगी. ताकि लोग स्वरोजगार से जुड़ सकेे. उसके बाद सभी गांव में पांच शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसमें दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. अवसर पर विधायक ताला मरांडी, अनंत ओझा, प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, सदस्य रोडरिक हेम्ब्रम, विश्वनाथ हांसदा, खुदू मुर्मू, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, प्रभारी मेसो पदाधिकारी अमित प्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे. डीसी ने की कृषि विभाग की समीक्षा डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में कृषि विभाग व गव्य विभाग की समीक्षा की और सुखाड़ क्षेत्र का जायजा लिया. अवसर पर कृषि व गव्य विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
72 ?????? ?? ???? ???????? ?????
72 गांवों का होगा चहुमुंखी विकास अनुसूचित जनजाति विकास योजना के तहत डीसी ने पदाधिकारियों संग की बैठकशिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को दिया जायेगा प्रशिक्षणमिलेगी सहायता राशिफोटो नं0 10 एसबीजी 12हैकैप्सन-मंगलवार को बैठक करते डीसी व विधायकगणसंवाददाता, साहिबगंज जिले के 72 गांवों में अनुसूचित जनजाति विकास योजना के तहत चहुंमुखी विकास किया जायेगा. ये बातें डीसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement