मधेपुरा : विधान सभा चुनाव के दौरान जिन लोगों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया और जिन्होंने नहीं किया, हम उन सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते है. आने वाले समय में हम और भी तत्परता के साथ जनता की सेवा में जुटे रहेंगे. क्षेत्र की अवाम को जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं खड़ा मिलूंगा.
मंगलवार को उपरोक्त बातें भाजपा नेता सह प्रत्याशी विजय कुमार विमल ने कहीं. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भले ही चुनाव में पराजय मिली हो. लेकिन मधेपुरा में भाजपा का एक बहुत बड़ा वोट बैंक खड़ा हो चुका है. मधेपुरा के गली – गली में भाजपा के समर्थक बनें है. इन समर्थकों के बल पर भाजपा जन समुदाय की समस्याओं को मुद्दा बना कर समस्याओं का निष्पादन करता रहेगा.
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अमोल राय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के एक जुटता के कारण आगे भी मजबूती के साथ जनता की समस्या को उठाती रहेंगी. प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि भाजपा पंच निष्ठा के तहत काम करती है और मूल्य पर आधारित राजनीति करना भाजपा की पहचान है. चुनाव सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं सत्ता का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए लड़ा जाता है.