19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार ने एक अक्तूबर से महंगाई भत्ते की दर में किया बदलाव

राज्य सरकार ने एक अक्तूबर से महंगाई भत्ते की दर में किया बदलाववरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने एक अक्तूबर 2015 से परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दर में बदलाव किया है. झारखंड के सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों, बोर्ड, स्थानीय निकायों में कार्यरत दैनिक और मासिक वेतनभोगी कर्मचारियों को परिवर्तनशील महंगाई भत्ते के रूप में दैनिक आधार पर […]

राज्य सरकार ने एक अक्तूबर से महंगाई भत्ते की दर में किया बदलाववरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने एक अक्तूबर 2015 से परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दर में बदलाव किया है. झारखंड के सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों, बोर्ड, स्थानीय निकायों में कार्यरत दैनिक और मासिक वेतनभोगी कर्मचारियों को परिवर्तनशील महंगाई भत्ते के रूप में दैनिक आधार पर 2.65 रुपये प्रति दिन से लेकर 4.24 रुपये और मासिक आधार पर न्यूनतम 69.03 रुपये से लेकर 110.44 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जायेगा. अखिल भारतीय थोक मूल्य सूचकांक की बदली हुई दर पर महंगाई भत्ते में भी तब्दीली की गयी है. इस संबंध में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. विभाग की अधिसूचना के अनुसार महंगाई भत्ते में 1.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. बदली हुई दरदैनिक भत्ता®बदला हुआ डीए225 रुपये®2.65 रुपये प्रतिदिन240 रुपये®2.83 रुपये प्रति दिन310 रुपये®3.65 रुपये प्रति दिन360 रुपये या अधिक®4.24 रुपये प्रति दिनमासिक भत्ता और देय डीए5850 रुपये®69.03 रुपये6240 रुपये®73.63 रुपये8060 रुपये®95.10 रुपये9360 रुपये या अधिक®110.44 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें