17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::: समारोह में विजेता पुरस्कृत

:4:::: समारोह में विजेता पुरस्कृत 10 गुम 7 में विजेता प्रतिभागियों के साथ अतिथिगुमला. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला द्वारा अनाथ, असहाय, गरीब बालिकाओं के सामूहिक विवाह के सहायतार्थ आयोजित लॉटरी ड्रॉ के विजेता प्रतिभागियों को मंगलवार को वीर कुंवर सिंह में कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार मुरकुंडा के टिंकू साहू, द्वितीय […]

:4:::: समारोह में विजेता पुरस्कृत 10 गुम 7 में विजेता प्रतिभागियों के साथ अतिथिगुमला. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला द्वारा अनाथ, असहाय, गरीब बालिकाओं के सामूहिक विवाह के सहायतार्थ आयोजित लॉटरी ड्रॉ के विजेता प्रतिभागियों को मंगलवार को वीर कुंवर सिंह में कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार मुरकुंडा के टिंकू साहू, द्वितीय हुंडराटोली के रामनंदन साहू, तृतीय पोढ़ाटोली की नीलम देवी, चतुर्थ लठाटोली के किशोर एक्का, पांचवां पंडरिया के सुलेंद्र साहू, छठा प्रकाश टेंट हाउस के दीपक गुप्ता, सातवां खोरा पतराटोली के शिवप्रसाद साहू, आठवां शास्त्री नगर के शिवदयाल गोप, दसवां शास्त्री नगर के अरविंद साहू, 11वां पुरस्कार दुंदुरिया के सोनू लकड़ा को दिया गया. मौके पर संरक्षक हीरा साहू, अध्यक्ष श्यामसुंदर साहू, कलिंद्र साहू, केदारनाथ प्रसाद, शिवचरण साहू, स्वामीनाथ साहू, लीलांबर साहू, रामेश्वर साहू, गणेश साहू, बसंती देवी, सुशीला देवी, त्रिलोत्पला देवी, बालमति देवी, नीलम देवी सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें