11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::4::: सिसई में तीन अपराधी गिरफ्तार

लीड ::4::: सिसई में तीन अपराधी गिरफ्तार नंदलाल व जलेश्वर पहाड़ी चीता गिरोह के हैं. लाल वारंट जारी था.गुमला, सिमडेगा लोहरदगा जिले में इन लोगों ने आतंक फैलाया था.प्रतिनिधि, सिसई(गुमला)सिसई थाना की पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें पहाड़ी चीता गिरोह के नंदलाल खड़िया व जलेश्वर उर्फ जले है. वहीं सोगड़ा गांव […]

लीड ::4::: सिसई में तीन अपराधी गिरफ्तार नंदलाल व जलेश्वर पहाड़ी चीता गिरोह के हैं. लाल वारंट जारी था.गुमला, सिमडेगा लोहरदगा जिले में इन लोगों ने आतंक फैलाया था.प्रतिनिधि, सिसई(गुमला)सिसई थाना की पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें पहाड़ी चीता गिरोह के नंदलाल खड़िया व जलेश्वर उर्फ जले है. वहीं सोगड़ा गांव के प्रकाश साहू उर्फ छोटू साहू को एक सिक्सर व चार गोली के साथ गिरफ्तार किया है. नंदलाल पर 20 व जलेश्वर पर 14 अापराधिक मामले दर्ज हैं. इन लोगों पर हत्या, रंगदारी व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. गुमला, लोहरदगा व सिमडेगा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन लोगों का आतंक था. जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीनों को गुप्त सूचना के तहत गिरफ्तार किया है. सबसे पहले प्रकाश साहू को रेड़वा पंडरिया रोड से पकड़ा गया. किसी ने पुलिस को सूचना दी कि प्रकाश हथियार लेकर कहीं क्राइम करने जा रहा है. इस सूचना पर थाना प्रभारी अशोक कुमार के निर्देशन पर पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर धर दबोचा. वहीं नंदलाल व जलेश्वर लंबे समय से फरार चल रहे थे. इसलिए इन दोनों पर लाल वारंट जारी था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ये दोनों अपने घर पर आये हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा है. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि तीनों अपराधियों से पूछताछ के बाद मंगलवार को गुमला कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां से न्यायिक हिरासत में लेते हुए तीनों को जेल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें