मुंबई : जानेमाने संगीतकार प्रीतम इन दिनों फिल्म ‘दिलवाले’ में शाहरुख खान और काजोल के लिए दो रोमांटिक गानों की धुन बनाकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. प्रीतम का कहना है कि उन्होंने पहली बार शाहरुख के साथ काम किया जो उनके लिए बेहद खास था. वे इस पल का खास इंतजार कर रहे थे.
प्रीतम ने ‘दिलवाले’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, ‘मैं दबाव में नहीं था… मैंने इसमें पहली बार शाहरुख के लिए काम किया …इसलिए यह मेरे लिए खास मौका था…जिसका मुझे काफी समय से इंतजार भी था.’ ‘दिलवाले’ का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. फिल्म में वरुण धवन, कृति सैनन, वरुण शर्मा, बमन इरानी, विनोद खन्ना, कबीर बेदी और जॉनी लीवर जैसे सितारे भी हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैंने ‘बिल्लू बारबर’ के लिए भी गानों का निर्माण किया था…लेकिन उसमें शाहरुख अतिथि कलाकार की भूमिका में थे. शाहरुख और काजोल के लिए रोमांटिक गानों की धुन बनाना किसी भी संगीतकार के लिए सौभाग्य की बात है. मैंने दिलवाले फिल्म में उनके लिए दो रोमांटिक गानों की धुन बनाई है. मैं खुश हूं और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.’