14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्मनी के फुटबॉल अध्यक्ष ने रिश्वत के आरोपों के चलते इस्तीफा दिया

बर्लिन : जर्मन फुटबॉल महासंघ (डीएफबी) के अध्यक्ष वोल्फगैंग नीर्सबाक ने इन आरोपों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है कि देश को 2006 विश्व कप की मेजबानी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) की कार्यकारी समिति के सदस्यों को रिश्वत देने के कारण मिली थी. फ्रैकफर्ट में डीएफबी स्थायी समिति की आपात बैठक के […]

बर्लिन : जर्मन फुटबॉल महासंघ (डीएफबी) के अध्यक्ष वोल्फगैंग नीर्सबाक ने इन आरोपों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है कि देश को 2006 विश्व कप की मेजबानी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) की कार्यकारी समिति के सदस्यों को रिश्वत देने के कारण मिली थी.

फ्रैकफर्ट में डीएफबी स्थायी समिति की आपात बैठक के बाद इस्तीफे की घोषणा करने वाले नीर्सबाक ने 2005 में डीएफबी के गोपनीय खाते के जरिये फीफा को 67 लाख यूरो के कथित स्थानान्तरण में किसी तरह की भागीदारी से साफ इन्कार किया. नीर्सबाक विश्व कप 2006 आयोजन समिति के सदस्य थे. उनके पास विपणन, मीडिया के लिये मान्यता पत्र तैयार करवाने और कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी थी.
उन्होंने बयान में कहा कि उन्होंने अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया और छिपाने के लिये कुछ भी नहीं है. बयान में कहा गया है कि उन्होंने हालांकि जर्मनी की शीर्ष फुटबॉल संस्था के खिलाफ लगे आरोपों के कारण ‘राजनीतिक जिम्मेदारी’ लेते हुए अपना पद छोड़ने का फैसला किया. नीर्सबाक ने मार्च 2012 में डीएफबी का अध्यक्ष पद संभाला था. उन्होंने कहा कि यहद उनके लिये दुखद है कि उन्हें पिछले मसलों से जूझना पड़ रहा है. डीएफबी ने घोषणा की कि नीर्सबाक की जगह रेनहर्ड रोबाल और रेनर कोच में कोई अध्यक्ष पद संभालेगा. ये दोनों अभी उपाध्यक्ष हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें